ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसुबह योग दिन भर करे कर्मयोग : डॉ सुमना महिला पतंजलि योग समिति की केन्द्रीय बैठक सम्पन्न

सुबह योग दिन भर करे कर्मयोग : डॉ सुमना महिला पतंजलि योग समिति की केन्द्रीय बैठक सम्पन्न

महिला पतंजलि योग समिति की केन्द्रीय बैठक सम्पन्न लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद वह लोग दयनीय स्थिति में होते हैं जो साधन होने के बाद भी उनका उपयोग नहीं कर पाते हैं। जिस कार्य के लिए प्रभु ने हमें आंख,...

सुबह योग दिन भर करे कर्मयोग : डॉ सुमना महिला पतंजलि योग समिति की केन्द्रीय बैठक सम्पन्न
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 13 Sep 2017 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

महिला पतंजलि योग समिति की केन्द्रीय बैठक सम्पन्न लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद वह लोग दयनीय स्थिति में होते हैं जो साधन होने के बाद भी उनका उपयोग नहीं कर पाते हैं। जिस कार्य के लिए प्रभु ने हमें आंख, कान और वाणी प्रदान की है, उस कार्य को हम सफलतापूर्वक संपन्न कर पा रहे हैं या नहीं, इसका पता होना आवश्यक है। ये बातें कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए महिला पतंजलि योग समिति की केन्द्रीय प्रभारी आचार्या डॉ सुमना ने कही। उन्होंने कहा कि जीवन के लक्ष्य का निर्धारण उचित समय पर कर लेना चाहिए और हम जो भी इच्छा करे उसे अपने परमात्मा से ही मांग ले। महिला पतंजलि योग समिति की केन्द्रीय बैठक बुधवार को राजधानी में आयोजित की गई। इसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से मुख्य केन्द्रीय प्रभारी आचार्या डॉ. सुमना बुधवार को प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंची। इस दौरान संगठन की बैठक पायनियर मान्टेसरी इन्टर कालेज, उद्यान-1 सेक्टर-3 बंगला बाजार के आडीटोरियम में सम्पन्न हुई। बैठक में योगापीठ से सम्बद्घ पांचों संगठन महिला पतंजलि योग, पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान, युवा भारत और किसान सेवा समिति के सदस्यों को आचार्य ने प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें