ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबहराइच: नेपाल सरकार के चीनी प्रेम पर नेपाली युवकों में उबाल

बहराइच: नेपाल सरकार के चीनी प्रेम पर नेपाली युवकों में उबाल

राष्ट्रीय एकता अभियान के युवकों ने सुर्खेत जिले में किया प्रदर्शन

बहराइच: नेपाल सरकार के चीनी प्रेम पर नेपाली युवकों में उबाल
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 30 Sep 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय एकता अभियान के युवकों ने सुर्खेत जिले में किया प्रदर्शनयुवकों ने चीनी विस्तारवाद मुर्दाबादनेपाल में चीनिया हस्तक्षेप बंद करो,नेपाल माता की जय होराष्ट्रीय एकता ज़िंदाबाद नेपाली विदेश मंत्री ज्ञवाली इस्तीफा दो के लगाए नारेरुपईडीहा। हिन्दुस्तान संवाद कई दिनों से चीन की ओर से नेपाल सीमा में अतिक्रमण की खबरे गर्म हैं। इसके बावजूद नेपाल सरकार के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली की ओर से इसका खंडन करने पर नेपाली युवकों ने उग्र प्रदर्शन किया है।नेपाली ज़िला हुमला की सीमा चीन से सटी है। नेपाली संचार माध्यमों से नेपाली भू-भाग पर अतिक्रमण की खबरे मिलने पर हुमला के जिलाधिकारी चिरंजीवी गिरी ने नेपाली सेना व सशस्त्र पुलिस के जवानों के साथ पैदल ही चीन सीमा से सटे हुमला ज़िले के विवादित स्थल का निरीक्षण करने गए थे। इस जांच दल को चीनी सैनिकों ने वहां जाने ही नहीं दिया। तब इस दल ने दूर से ही उन निर्मित भवनों की फोटो खीच ली और वहीं से वापस लौट आए। मय फोटो इसकी रिपोर्ट काठमांडू स्थित विदेश मंत्रालय को भेज दिया। चीन के दबाव पर नेपाल सरकार के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली ने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि यह भू-भाग चीन का ही है। उनके इस बयान के बाद हुमला के सहायक ज़िलाअधिकारी दत्तराज हमाल ने स्पष्टीकरण देते हुए क्षमा मांग ली। इस पर नेपाली युवकों में व्यापक प्रतिक्रिया हुई। नेपाल के विभिन्न जिलों में युवकों ने सड़क पर उतर कर गिरफ्तारियां दीं। नेपाली ज़िला बांके से सटे सुर्खेत में युवकों ने सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन किया और नेपाल सरकार के खिलाफ गगन भेदी नारे लगाए। सुर्खेत के वीरेन्द्र चौक पर नेपाली छात्रों व युवाओं ने एक विरोध सभा का आयोजन किया। सभा का आयोजन नेपाल राष्ट्रीय एकता अभियान के केंद्रीय समन्वयक विनय यादव के नेतृत्व में किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए विनय यादव ने कहा कि भारत व नेपाल के नक्शा विवाद के समय नेपाल में कई विद्वानों ने भारत के विरुद्ध ज़हर उगला था।अब जब चीन ने नेपाली भू-भाग पर कब्ज़ा किया है तो वे राष्ट्रप्रेमी विद्वान कहां छुप गए।यादव ने यह भी कहा कि सीमावर्ती इलाकों की समतल भूमि पर तो सशस्त्र,जनपद पुलिस व सेना की उपस्थिति है। परन्तु पर्वतीय हिमाली क्षेत्रों में यह उपस्थित क्यों नहीं है। इसी अनुपस्थिति का लाभ उठाकर चीन ने पिलर संख्या 11 गायब कर अपने 9 भवनों का निर्माण कर लिया। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री ज्ञवाली का स्पष्टीकरण बेहद आपत्तिजनक व निंदनीय है। युवकों ने चीनी विस्तारवाद मुर्दाबाद,नेपाल में चीनिया हस्तक्षेप बंद करो,नेपाल माता की जय हो व राष्ट्रीय एकता ज़िंदाबाद। नेपाली विदेश मंत्री ज्ञवाली इस्तीफा दो आदि नारे लगा रहे थे। यहां पुलिस ने दो छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया। सुर्खेत ज़िले का वीरेन्द्र नगर रुपईडीहा से 130 किलोमीटर दूर है। नेपालगंज के पत्रकारों ने बताया कि काठमांडू स्थित चीन के विदेशी दूतावास के सामने भी नेपाली कांग्रेस के भ्रातृ संग़ठन नेपाल विद्यार्थी संघ के सैंकड़ों युवकों ने सोमवार को सुबह प्रदर्शन कर नेपाल सरकार व चीनी सरकार के विरुद्ध घोर नारेबाजी की। पुलिस ने नवराज त्रिपाठी, प्रनिल तामांग,सुबोध ओली, अर्बत खड़का, दीपेंद्र खड़का व मनीष सिम्खडा आदि को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें