ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआयुष्मान योजना: राजनाथ सिंह बोले- यूपी के छह करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

आयुष्मान योजना: राजनाथ सिंह बोले- यूपी के छह करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान योजना में देश के 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इसमें बीपीएल परिवार को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा l यूपी के करीब 6 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा...

आयुष्मान योजना: राजनाथ सिंह बोले- यूपी के छह करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ
वरिष्ठ संवाददाता,लखनऊ l Sun, 23 Sep 2018 01:33 PM
ऐप पर पढ़ें

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आयुष्मान योजना में देश के 50 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। इसमें बीपीएल परिवार को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा l यूपी के करीब 6 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा l उन्होंने कहा कि योजना को ठीक से क्रियान्वयन करने के लिए सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में आयुष मित्र रखेंगे जो मरीजों को आसानी से इलाज उपलब्ध कराने में मदद करेंगे। गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयुष्मान योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।

जांच की सुविधा मुफ्त करने की तैयारी
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लोगों को बेहतर इलाज के लिए जांच की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगीl उसकी योजना तैयार की जा रही है जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जायेगा l

सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा इलाज
चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने कहा कि यूपी में करीब 680 अस्पतालों का चयन किया जा चुका हैl इसमें 375 सरकारी व 305 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैl लखनऊ में 27 सरकारी व प्राइवेट 44 अस्पताल शामिल है इन अस्पतालों में योजना के तहत पंजीकृत मरीजों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगाl  उन्होंने बताया कि अब तक 10265 अस्पतालों ने पंजीकरण किया थाl मानकों के हिसाब से 680 अस्पताल ही पाए गए हैंl बाकी अस्पतालों को जल्द ही पंजीकृत किया जाएगा ताकि मरीजों को इलाज के लिए इंतजार ना करना पड़ेl

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें