ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआयुर्वेद कॉलेज में आर्थराइटिस डे पर होगा मरीजों का नि:शुल्क इलाज

आयुर्वेद कॉलेज में आर्थराइटिस डे पर होगा मरीजों का नि:शुल्क इलाज

- आयुर्वेद कॉलेज में वर्ल्ड आर्थराइटिस डे पर लगेगा विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य...

आयुर्वेद कॉलेज में आर्थराइटिस डे पर होगा मरीजों का नि:शुल्क इलाज
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 22 Sep 2018 08:03 PM
ऐप पर पढ़ें

- आयुर्वेद कॉलेज में वर्ल्ड आर्थराइटिस डे पर लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लखनऊ। निज संवाददाता टूड़ियागंज के राजकीय आयुर्वेद कॉलेज में विश्व आर्थराइटिस डे पर गठिया के मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। इस मौके पर विशाल शिविर लगाकर 500 मरीजों को देखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उनका पंजीकरण करके उनकी जांचें मुफ्त की जाएंगी। आयुर्वेद डॉ. संजीव रस्तोगी ने बताया कि 12 अक्तूबर को विश्व आर्थराइटिस डे मनाया जाएगा। इस मौके पर विशाल शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मरीजों की अस्पताल में होने वाली सभी जांचों (एक्सरे, खून की जांच आदि) को नि:शुल्क किया जाएगा। करीब 500 मरीजों को देखने का लक्ष्य है। डॉ. स्वयंप्रभा जाटव ने बताया कि शिविर में पांच डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहेगा। मरीजों की जांच, उनकी हिस्ट्री, डाइट, योग आदि के बारे में बताया जाएगा। पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया जाएगा। मरीजों को जानकारी दी जाएगी कि गठिया का इलाज किस तरह से संभव है। उसमें खानपान पर विशेष ध्यान देना होता है। मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर शिविरडॉ. संजीव ने बताया कि आर्थराइटिस शिविर से पूर्व 10 अक्तूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर भी एक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मानसिक रूप से परेशान मरीजों को देखा जाएगा। डॉक्टर के मुताबिक दोनों ही शिविर के पंजीकरण के बारे में मरीज आयुर्वेद कॉलेज में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य की डॉ. वंदना तिवारी की टीम मरीजों की जांच करेगी। साथ ही मानसिक रूप से आर्थराइटिस की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की काउंसलिंग की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें