ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअयोध्या रोड से कुर्सी रोड: सात किलोमीटर में 18 जगहों पर सर्विस लेन उखड़ी

अयोध्या रोड से कुर्सी रोड: सात किलोमीटर में 18 जगहों पर सर्विस लेन उखड़ी

आउटर रिंग रोड के अयोध्या रोड से कुर्सी रोड के बीच सड़क महज डेढ़ साल में खस्ताहाल हो गई है। गोयल हाइट्स अपार्टमेंट से रेन्दुआ पल्हरी गांव के बीच लगभग सात किलोमीटर लंबी सर्विस लेन 18 जगहों पर मिट्टी बह...

अयोध्या रोड से कुर्सी रोड: सात किलोमीटर में 18 जगहों पर सर्विस लेन उखड़ी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 09 Jul 2020 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

- आउटर रिंग रोड के अयोध्या रोड से कुर्सी रोड के बीच सड़क काफी खस्ताहाल है- हिन्दुस्तान टीम ने अयोध्या रोड से रेन्दुआ पल्हरी इंदिरा नहर पुल तक सर्विस लेन की हकीकत परखी लखनऊ। सुमित गुप्ताआउटर रिंग रोड के अयोध्या रोड से कुर्सी रोड के बीच सड़क महज डेढ़ साल में खस्ताहाल हो गई है। गोयल हाइट्स अपार्टमेंट से रेन्दुआ पल्हरी गांव के बीच लगभग सात किलोमीटर लंबी सर्विस लेन 18 जगहों पर मिट्टी बह गई है और टाइल्स उखड़ गये हैं। इससे वाहन चालकों को हमेशा सड़क धंसने का डर रहता है। इसके बावजूद एनएचएआई ने मरम्मत कार्य नहीं कराया। हिन्दुस्तान टीम ने गुरुवार को अयोध्या रोड से रेन्दुआ पल्हरी इंदिरा नहर पुल तक सर्विस लेन की हकीकत परखी। पेश है रिपोर्ट-मुजफ्फरमऊ: सर्विस लेन की मिट्टी धंसी अयोध्या रोड से कुर्सी रोड की तरफ सर्विस लेन पर चलेंगे। मुजफ्फरमऊ बस स्टॉप से पहले मिट्टी धंसने से काफी बड़ा गड्ढा बन गया है। जिससे कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी तेज बारिश होती है तो कहीं न कहीं से सर्विस लेन की मिट्टी धंस जाती है। अयोध्या रोड: मिट्टी धंसने से उखड़ गये पत्थर कुर्सी रोड से अयोध्या रोड के पास पहुंचेंगे। इससे 500 मीटर पहले सर्विस लेन के पास लगी टाइल्स उखड़ गई है। वहीं गढ़ी छतेना गांव की सर्विस लेन की डामर उखड़ने से वाहन चालकों को काफी दिक्कत हो रही है। ------------------------------------पिछले साल 50 मीटर लंबी सड़क धंस चुकी हैआउटर रिंग रोड करीब 104 किलोमीटर लंबी है। पहले चरण में अयोध्या रोड से कुर्सी रोड के बीच 14.5 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण सात मार्च 2019 को हुआ था। बारिश के कारण पिछले साल 25 जुलाई को गोयल हाइट्स अपार्टमेंट के पास सर्विस लेन का करीब 50 मीटर लंबा हिस्सा लगभग 10 फुट तक धंस गया था। इससे मुख्य सड़क में भी कई जगह दरारें आ गईं थी, जिसके बाद एनएचएआई ने सड़क की मरम्मत कराई थी। ---------------------------------------वर्जन अयोध्या रोड से कुर्सी रोड के बीच कई जगहों पर बारिश के कारण मिट्टी बहने से सर्विस लेन धंस गई है। कार्यदायी संस्था से मरम्मत कार्य कराने का निर्देश दिया गया है। एनएन गिरिपरियोजना निदेशक, एनएचएआई

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें