ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊनिर्माण व विकास पर 1337 करोड़ खर्च करेगा आवास विकास

निर्माण व विकास पर 1337 करोड़ खर्च करेगा आवास विकास

इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण पर आवास विकास परिषद 129.65 करोड़ रुपए खर्च...

निर्माण व विकास पर 1337 करोड़ खर्च करेगा आवास विकास
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 15 May 2018 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण पर आवास विकास परिषद 129.65 करोड़ रुपए खर्च करेगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश आवास विकास इस वित्तीय वर्ष में 2332.93 करोड़ रुपए पूंजीगत व्यय करेगा। निर्माण व विकास पर परिषद इस वर्ष कुल 1337.35 करोड़ रुपए खर्च करेगा। जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों के निर्माण पर 129.65 करोड़ रुपए खर्च होगा। आवास विकास नयी जमीनों को खरीदने के लिए 200 करोड़ रुपए खर्च करेगा। सोमवार को आवास विकास परिषद की बोर्ड बैठक में वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट को मंजूरी मिल गयी।

चालू वित्तीय वर्ष में आवास विकास ने कुल 2219.39 करोड़ की पूंजीगत तथा 907.48 करोड़ की राजस्व आय का लक्ष्य रखा है। सम्पत्ति विक्रय से 1520 करोड़ की आय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि परिषद पंजीकरण से 22 करोड़ रुपए जुटाएगा। जबकि इस वित्तीय वर्ष में प्रशासनिक व्यय पर परिषद 318.85 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कर्मचारियों के पेंशन व फण्ड पर 60 करोड़ रपए खर्च होगा। अपनी योजनाओं के प्रचार व प्रसार पर परिषद 2.33 करोड़ तथा कम्प्यूटर अनुरक्षण पर 2.55 करोड़ रुपए खर्च करेगी। परिषद मुख्यालय व अन्य कार्यालयों, गाड़ियों के मेंटीनेंस पर 9.87 करोड़ रुपए खर्च होगा। इस वित्तीय वर्ष में पूजींगत व राजस्व आय दोनों को मिलाकर कुल 3126.97 करोड़ की आय के सापेक्ष पूंजीगत व राजस्व व्यय कुल 3083.99 करोड़ रुपए के खर्च का प्रस्ताव है। इस वित्तीय वर्ष में परिषद ने कुल 42.98 करोड़ रुपए की बचत का प्रस्ताव रखा है।

--------------------------------

मेट्रो के लिए 160 करोड़ का प्रावधान

आवास विकास ने इस वित्तीय वर्ष में विभिन्न शहरों में प्रस्तावित मेट्रो के लिए अपने बजट में 160 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। जिन शहरों में परिषद की योजनाएं हैं वहां मेट्रो के काम शुरू होने पर परिषद इसमें आर्थिक मदद करेगा। कल्याणकारी योजनाओं पर आवास विकास परिषद 67.47 करोड़ रुपए खर्च करेगा।

--------------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें