प्राइमरी स्कूल के बच्चों को नेत्रदान के लिये किया जागरूक
Lucknow News - लखनऊ के काकोरी प्रथम प्राइमरी स्कूल में नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत छात्रों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया। डॉ. अवधेश कुमार और अन्य अधिकारियों ने बताया कि कोई भी अपनी इच्छा से आंखें दान कर...

लखनऊ। प्राइमरी स्कूल काकोरी प्रथम में गुरुवार को राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया। सीएचसी काकोरी के अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार, नेत्र परीक्षण अधिकारी आसमा बेग, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की नेत्र परीक्षण अधिकारी रूबी अली ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा से आंखें दान कर सकता है। इस नेक काम से किसी नेत्रहीन व्यक्ति की आंखों को रोशनी मिल सकती है। छात्रों को प्रेरित कि वो घर व परिवार और परिचतों को नेत्रदान के लिये जागरूक करें। सीएचसी में आयोजित कार्यक्रम में रोगियों और तीमारदारों को नेत्रदान और इसके महत्व बताएं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




