ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊजग में सजो तेरो नाम हे राम हे राम...

जग में सजो तेरो नाम हे राम हे राम...

टैलेंट शो के विजयी प्रतिभागियों को भी किया सम्मानित -अवध महोत्सवलखनऊ। निज संवाददाताअवध महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में गुरुवार को चित्रा श्रीवास्तव के निर्देशन में अनुरागिनी डांस ग्रुप के कलाकारों...

जग में सजो तेरो नाम हे राम हे राम...
Center,LucknowThu, 01 Jun 2017 09:10 PM
ऐप पर पढ़ें

टैलेंट शो के विजयी प्रतिभागियों को भी किया सम्मानित -अवध महोत्सवलखनऊ। निज संवाददाताअवध महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में गुरुवार को चित्रा श्रीवास्तव के निर्देशन में अनुरागिनी डांस ग्रुप के कलाकारों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। अनुराग शाह ने अपने गीतो से समां बांधा तो इसके साथ ही टैलेंट शो के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट की ओर से निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में लगे अवध महोत्सव 2017 में अनुराग शाह ने ‘जग में सजो तेरो नाम हे राम हे राम...से अपने गायन की शुरूआत कर विभिन्न गीतो से समां बांधा। एकल के अन्तर्गत नृत्य रूपाली वर्मा ने ‘जय-जय शिव शंकर गीत पर प्राची ने ‘डांस पे चांस मार ले यशी जायसवाल ने ‘राधा नाचेगीपर नृत्य कर मनमोहक प्रस्तुति दी। हर्ष गुप्ता ने मैडले पर अपने पैर थिरकाये तो सारस्वत ने ‘मै अगर कहूं गीत गाकर लोगों की तालियां बटोरीं। चित्रा श्रीवास्तव ने ‘साक्षरता और बेटी बचाओ थीम पर गीत प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग का टैलेंट स्टार्स ग्रैंड फिनाले का भी आयोजन किया गया, इसमें नेहा मौर्या विजेता, एतेश डे दूसरे और दानिश खान तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर सिंगिंग में निधि मिश्रा,आभा सक्सेना और सुधांशू निगम क्रमश: प्रथम, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर एक्टिंग में पूर्णिमा व सीनियर एंकर में वर्षा पंजाबी, सीनियर म्यूजीशियन में अमन गुप्ता, सीनियर कॉमेडी में अमित सिंह ने बाजी मारी। स्टैंड अप कॉमेडी में दीपक गुप्ता, सूफी गीत में अनुराग शाह व अमन गुप्ता विजयी घोषित किये गये। इन सभी कलाकारों को प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद सिंह, समेत अन्य पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें