संक्षेप खबरें
Lucknow News - सवारी के विवाद में आटो चालक का सिर फोड़ा काकोरी, संवाददाता। पारा इलाके में

सवारी के विवाद में आटो चालक का सिर फोड़ा काकोरी, संवाददाता। पारा इलाके में सवारी बैठाने को लेकर एक आटो चालक ने भाइयों के साथ मिलकर दूसरे आटो चालक का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। आटो चालक सलामु के मुताबिक बुधवार रात लगभग एक बजे आगरा एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर खड़े होकर सवारियों का इंतजार कर रहा था। तभी सवारी बिठाने को लेकर आसिफ से विवाद हो गया। विवाद के बाद आसिफ ने अपने दो भाइयों के साथ मिलकर डंडे से वार कर सिर फोड़ दिया। जमीन के नाम पर 14 लाख की ठगी सरोजनीनगर, संवाददाता।
सुलतानपुर की एक महिला ने जमीन के नाम पर 14 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुल्तानपुर के कोहरा द्वारकागंज निवासी आशा यादव के मुताबिक विनय सिंह ने जमीन दिलाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। जब उसे जमीन नहीं मिली तो पैसा वापस मांगा। पैसा मांगने पर सिर्फ आश्वासन मिला। दबाव बनाने पर उसने 4-4 लाख रुपये के दो चेक दिए थे, जो बाउंस हो गए। आरोपी ने किसी तरह तीन लाख रुपए लौटाने के बाद शेष रकम नहीं दी और अपने ठिकाने बदल रहा है। पर्वों में अधिक सक्रिय हो जाते हैं साइबर जालसाज मोहनलालगंज, संवाददाता। पर्वों को लेकर गुरुवार को कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा कि हाल ही में क्षेत्र में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 11 साल के छात्र ने ऑनलाइन गेमिंग की लत में अपने पिता के बैंक खाते से करीब 13 लाख रुपये खर्च कर दिए। यह घटना अभिभावकों के लिए एक बड़ा सबक है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है, कि वह बच्चों को मोबाइल और इंटरनेट की लत से बचाएं। उनकी ऑनलाइन गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखें। संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि त्योहारों में साइबर अपराधी अधिक सक्रिय हो जाते हैं। डेयरी संचालक से नकदी व चेन लूटी काकोरी, संवाददाता। थाना क्षेत्र में एक डेयरी संचालक ने कार व बाइक सवार कुछ लोगों पर मारपीट व लूट का आरोप लगाया है। उसने एक युवक को नामजद करते हुए तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। काकोरी के बहरू गांव निवासी अमन यादव के मुताबिक बुधवार रात वह नईबस्ती निवासी दोस्त दीपू के साथ डाले में डेयरी का सामान भरकर दूसरे दुकान में शिफ्ट करने अमौसी जा रहा था। रास्ते में बबुरिया खेड़ा आउटर रिंग रोड अंडर पास के करीब कार व बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया। बदमाशों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। लोहे की रॉड से सिर फोड़ दिया। आरोप है कि बदमाशों ने जेब से 60 हजार 400, सोने की दो तोले की चेन लूट ली और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इंस्पेक्टर सतीश राठौर ने बताया कि अमन की अखिलेश के साथ मारपीट हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज किया गया है। शारदा नहर में युवक का शव मिला काकोरी, संवाददाता। पारा के हंसखेड़ा मोड़ के पास गुरुवार शाम शारदा नहर में एक युवक का शव मिला। शव को निकलवा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक मृतक युवक के कपड़ों से प्रधानमंत्री श्रम कार्ड मिला है। उसके जरिए मृतक की पहचान हरदोई के गंगारामपुर निवासी सुनील कुमार (45) के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक नशे में धुत होकर घूमते हुए देखा गया था। आशंका है कि शराब के नशे में नहर में गिर गया होगा और डूबने से उसकी मौत हो गयी। मृतक नीली टी-शर्ट, ग्रे रंग की पैंट पहने हुए हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है। किशोर लापता, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई लखनऊ, संवाददाता। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में एक किशोर रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। छात्र की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आशियाना के त्यागी विहार कॉलोनी बंगला बाजार निवासी गीतिका वर्मा के मुताबिक बुधवार सुबह उनका 15 वर्षीय बेटा आदित्य राजन बिना बताए चला गया। जानकारी करने पर चौकीदार ने बताया कि गेट से निकल कर उनका बेटा पेट्रोल पंप की तरफ गया था। लेकिन बेटे का मोबाइल फोन बंद है। उन्होंने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत की है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




