ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअधिकारी जनता की दिक्कतें सुनें और समाधान करें: केशव मौर्य

अधिकारी जनता की दिक्कतें सुनें और समाधान करें: केशव मौर्य

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर जन सुनवाई की। प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी तादाद में फरियादियों के पहुंचने पर कहा कि जिलों में अधिकारी...

अधिकारी जनता की दिक्कतें सुनें और समाधान करें: केशव मौर्य
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 29 Oct 2018 09:46 PM
ऐप पर पढ़ें

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर जन सुनवाई की। प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी तादाद में फरियादियों के पहुंचने पर कहा कि जिलों में अधिकारी समस्याओं के निराकरण में रूचि नहीं ले रहे हैं। जिन विभागों से संबंधित शिकायतें अधिक आएंगी संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

श्री मौर्य अधिकारी प्राथमिकता से लोगों की समस्याएं सुनें और समाधान करें। गरीब जनता को समस्याएं लेकर लखनऊ आना पड़े सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। जन सुनवाई में अधिकांश शिकायतें अवैध कब्जा, पुलिस प्रशासन, इंडिया मार्का हैंडपम्प, आवास, पेंशन, भ्रष्टाचार की जांच, सोलर लाइट, दहेज उत्पीड़न, चिकित्सा के लिए आर्थिक मदद, अपहरण, मजदूरी न देने, सड़क की मरम्मत, शौचालय निर्माण में धांधली आदि से संबंधित थी। उप मुख्यमंत्री ने फरियादियों की समस्याएं सुनने के साथ ही निस्तारण का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें