ATS Arrests Five Suspects Planning Sharia Rule in India मुजाहिदीन आर्मी के पांच अभियुक्त आठ दिन के लिए एटीएस की रिमांड पर, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsATS Arrests Five Suspects Planning Sharia Rule in India

मुजाहिदीन आर्मी के पांच अभियुक्त आठ दिन के लिए एटीएस की रिमांड पर

Lucknow News - एटीएस ने सुलतानपुर के अकमल रजा, सोनभद्र के सफील सलमानी, कानपुर के मो. तौसीफ, रामपुर के कासिम अली और फतेहपुर के मोहम्मद रज़ा को गिरफ्तार किया। ये सभी लोकतान्त्रिक व्यवस्था को हटाकर शरीयत लागू करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 6 Oct 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
मुजाहिदीन आर्मी के पांच अभियुक्त आठ दिन के लिए एटीएस की रिमांड पर

-सुलतानपुर के अकमल रजा, राबर्टसगंज सोनभद्र के सफील सलमानी उर्फ अली रजबी, घाटमपुर कानपुर के मो. तौसीफ, रामपुर के कासिम अली और फतेहपुर के मोहम्मद रज़ा को एटीएस ने किया है गिरफ्तार लखनऊ, विधि संवाददाता मुजाहिदीन आर्मी बनाकर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को हटाकर शरीयत व्यवस्था कायम करने का मंसूबा रखने वाले पांच अभियुक्तों को एटीएस-एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश हामिद अंसारी ने सोमवार को आठ दिन की पुलिस रिमांड पर देने के आदेश दिए हैं। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने 29 सितंबर को पांच अभियुक्तों सुलतानपुर के अकमल रजा, राबर्टसगंज सोनभद्र के सफील सलमानी उर्फ अली रजबी, घाटमपुर कानपुर के मो. तौसीफ पुत्र इसरार अहमद, रामपुर के कासिम अली को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद 30 सितंबर को इस समूह का मुखिया और पूरे आपराधिक एंव देश विरोधी षड़यन्त्र का सरगना फतेहपुर निवासी मोहम्मद रजा को गिरफ्तार किया था। वह मल्लपुरम केरल में रह रहा था। इन पर आरोप हैं कि वह हिंसात्मक जिहाद के माध्यम से लोकतान्त्रिक सरकार को हटाने, शरिया लागू करने, हथियार खरीदने व मुजाहिद्दीन आर्मी बनाने आदि के लिए सक्रिय था। आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) उत्तर प्रदेश द्वारा इन अभियुक्तों को सोमवार को न्यायालय एटीएस-एनआईए कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से अदालत ने उन्हें सात सितंबर 2025 से आठ दिन के लिए पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने के लिए आदेश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।