Atal Health Fair Sees Huge Turnout Despite Rain Offers Free Medical Services अटल स्वास्थ्य मेले में उमड़े लोग, कृत्रिम अंग व उपकरण बांटे, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAtal Health Fair Sees Huge Turnout Despite Rain Offers Free Medical Services

अटल स्वास्थ्य मेले में उमड़े लोग, कृत्रिम अंग व उपकरण बांटे

Lucknow News - बारिश और सर्द मौसम के बावजूद अटल स्वास्थ्य मेले में पहले दिन हजारों मरीजों और तीमारदारों की भीड़ उमड़ी। मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाते हुए लोगों ने रक्तदान किया और विभिन्न जांचें करवाईं। मेले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 08:28 PM
share Share
Follow Us on
अटल स्वास्थ्य मेले में उमड़े लोग, कृत्रिम अंग व उपकरण बांटे

बारिश व मौसम सर्द होने के बाद भी अटल स्वास्थ्य मेले में पहले दिन मरीजों और तीमारदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। खून की जांच से लेकर दिल की जांच के लिए ईको, अल्ट्रासाउंड कराया। बुखार से लेकर टीबी व दूसरी गंभीर बीमारियों की दवा नि:शुल्क मिली। लोगों ने अधिक संख्या में रक्तदान भी किया। अटल स्वास्थ्य मेले के संयोजक भाजपा नेता नीरज सिंह ने बताया कि पहले दिन 8775 पंजीकरण और जांच हुई, जबकि 113 अल्ट्रासाउंड किए गए। वहीं, 361 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए और 128 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और ट्राई साइकिल वितरित की गई। 10 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। नीरज सिंह ने मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आदि अतिथियों का स्वागत कर अटल बिहारी वाजपेयी का स्मृति चिह्न भेंट किया।

दिल की बीमारी के बच्चों का ऑपरेशन करवाएंगे

नीरज सिंह ने बताया कि बुधवार को भी लोगों को ऐसे ही इलाज मिलेगा। इस बार पहली दफा हम लोग 10 बच्चों का पंजीकरण कर उनकी दिल की गंभीर बीमारी का ऑपरेशन व इलाज नि:शुल्क करवा रहे हैं। मेले में लखनऊ के अलावा सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, बाराबंकी, उन्नाव समेत दूसरे जिलों से भी मरीज बसों से इलाज के लिए पहुंचे। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि मेले में 87 काउंटर लगे हैं, जिनमें एलोपैथ, आयुर्वेद, होम्योपैथी के सरकारी और निजी अस्पतालों के काउंटर पर मरीजों की जांच कर इलाज दिया गया। स्वास्थ्य मेले में नर्सिंग होम के नोडल डॉ. एपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा, सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी, डीपीएम सतीश यादव आदि रहे।

स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन की प्रमुख डॉ. सुमेधा नीलू त्रिवेदी ने बताया कि काउंटर पर होम्योपैथी की नि:शुल्क दवा वितरित की गई। महिलाओं और किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन के लिए जागरूक कर 115 किशोरियों को माहवारी स्वच्छता के लिए नियमित जांच की गई व सेनेटरी पेड भी बांटे। काउंटर पर भाजपा नेता नीरज सिंह, विधायक योगेश शुक्ला ने निरीक्षण किया। यहां डॉ. मयंक मोहन, डॉ. राहुल यादव, डॉ. सुमेधा नीलू त्रिवेदी, शालिनी शुक्ला ने जागरूकता फैलाई। श्रीहरभज रामकृपा देवी धर्मार्थ चिकित्सालय के सचिव अमित गुप्ता ने बताया कि नेत्र शिविर, शुगर, बीपी की जांच मौके पर की गई।

ई-ट्राईसाइकिल से निपटाएंगे काम

दोनों पैरों से दिव्यांग हूं। पति रामस्वरूप मजदूर हैं। परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। अभी तक बैशाखी के सहारे चलती थी। अब ई-ट्राईसाइकिल मिल गई है। इससे काफी राहत मिलेगी।

अनीता यादव, दुबग्गा

मेरे दोनों पैर में पोलियो है। पिता रामपाल मजदूर हैं। मेरे तीन छोटे भाई हैं। घर के काम करने की इच्छा रहती है, लेकिन दिव्यांगता के चलते खुद ही दूसरे के सहारे हो जाते हैं। अब ई-ट्राईसाइकिल से हम बाहर के भी काम आसानी से कर सकेंगे।

अमित कुमार, सीतापुर

मेरे पैर जन्म से खराब हैं। इस समय मैं एकता स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा हूं। मुझे स्कूल आने जाने में काफी समस्या होती थी। अब ट्राईसाइकिल मिल गई है। स्कूल जाने के साथ बाजार आने-जाने में आसानी होगी।

कंचन कुमारी, टेढ़ी पुलिया

मेरे पिता गोमती सोनकर मजदूर, मां शांति गृहिणी हैं। पैरों से लाचार और आर्थिक कमजोर होने की वजह से ट्राई साइकिल नहीं ले पा रहा था। दवा लेनी हो या दूसरा सामान खरीदारी के लिए दूसरे के सहारे जाना पड़ता था। अब ई-ट्राईसाइकिल मिलने से खुद के कार्य आसानी से कर सकूंगा।

अनिल सोनकर, ऐशबाग

मैं स्नातक पास, शॉर्ट हैंड में भी एक्सपर्ट हूं। मेरे माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है। बड़े भाई के साथ रहकर सिलाई करके महीने में करीब पांच हजार रुपये तक कमा लेती हूं। भतीजी आरती के साथ मेले में पहली बार आई हूं। योगी जी के हाथों ई-ट्राई साइकिल पाकर खुश हूं।

रामदुलारी राजपूत, अमीनाबाद

मेले में साल दर साल बढ़े मरीज

2019 में 7500

2020 व 21 में 11000

2022 में 14000

2023 में 20000

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।