सुशासन सप्ताह में कृषि विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार
Lucknow News - लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष (19-25 दिसंबर 2024)

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष (19-25 दिसंबर 2024) के सुशासन सप्ताह कार्यक्रम में कृषि विभाग को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह में सरकार के विभिन्न विभागों को उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से लागू करने के लिए सम्मानित किया जाना था। जिसमें कृषि विभाग की लोककल्याणकारी योजनाओं को अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने में सफलता हासिल की जा सके। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इसके लिए विभाग के सभी कृषि कर्मिकों विशेषकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया है। श्री शाही ने कहा कि जिन्होंने संडे मंडे देखे बिना अन्नदाता किसानों की सेवा और उनके उत्थान के लिए काम किया। सबसे जरूरी और सबसे प्राथमिक किसान बंधु जिनका विश्वास और प्रेम हमारी सबसे बड़ी ताकत है उन्हें सरकार और विभाग की ओर से धन्यवाद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।