सहायक कैशियर ने गार्ड पर दर्ज कराया मुकदमा, गिरफ्तार
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता आलमबाग बस टर्मिनल पर सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से हुई फायरिंग...
लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता
आलमबाग बस टर्मिनल पर सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से हुई फायरिंग के दौरान घायल हुए सहायक कैशियर ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर शिवशंकर महादेवन ने बताया कि सीसी फुटेज चेक करने पर गार्ड की बंदूक से फायरिंग होने की बात सामने आई थी। सिविल अस्पताल से इलाज करा कर लौटे सहायक कैशियर रमेश सिंह ने रविवार को आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें सुरक्षा गार्ड मुशर्रफ अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रमेश सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बेटे तेजस्वी के कहने पर आलमबाग बस अड्डे गए थे। तभी गार्ड की लापरवाही से बंदूक से गोली चल गई। रमेश शीशे के गेट के पास खड़े हुए थे। गोली गेट से टकराई। जिससे गेट टूट गया और कांच के टुकड़े उनके पैर में धंस गए। इंस्पेक्टर ने बताया कि गार्ड मुशर्रफ को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर बस अड्डा संचालित हो रहा है। उसे भी नोटिस भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।