Ashish Shelar Honors Satish Mahana with Atal Samman Celebrating Cultural Ties अटल महाकुम्भ में अटल महाकुंभ में महाना को मिला अटल सम्मान , Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAshish Shelar Honors Satish Mahana with Atal Samman Celebrating Cultural Ties

अटल महाकुम्भ में अटल महाकुंभ में महाना को मिला अटल सम्मान

Lucknow News - अटलजी का ड्राइवर बनने पर आत्मीय सन्तुष्टि मिलती थी लखनऊ/मुंबई। विशेष संवाददाता। महाराष्ट्र

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 26 Dec 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on
अटल महाकुम्भ में अटल महाकुंभ में महाना को मिला अटल सम्मान

अटलजी का ड्राइवर बनने पर आत्मीय सन्तुष्टि मिलती थी लखनऊ/मुंबई। विशेष संवाददाता। महाराष्ट्र के सांस्कृतिक व सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री आशीष शेलार ने गुरुवार को उत्तरप्रदेश के विधानसभाध्यक्ष सतीश महाना को 'अटल सम्मान' से नवाजा। इससे महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश का साहित्यिक-सांस्कृतिक-सामाजिक रिश्ता प्रगाढ़ होता नजर आया। भावुक सतीश महाना ने कहा कि उनकी गाड़ी में जब अटलजी बैठते थे तो उनका ड्राइवर बनने पर आत्मीय सन्तुष्टि मिलती थी। महाना ने कहा कि मुझे यूनिवर्सिटी ने डी.लिट्. की उपाधि दी है, लेकिन यह 'अटल सम्मान' मेरे लिए डाक्टरेट की उस उपाधि से भी बड़ी उपलब्धि है।

विलेपार्ले में खचाखच भरे दीनानाथ मंगेशकर सभागृह में हुए दीप कमल फाउंडेशन के इस समारोह में फिल्म अभिनेता शेखर सुमन, टीवी कलाकार शैलेश लोढ़ा, मराठी अभिनेता तुषार दलवी और किशोर कदम आदि ने अत्यंत ही अद्भुत अंदाज में अटलजी की कविताएं सुनाईं तो हर शब्द पर रोमांच बढ़ता रहा और तालियां गूंजती रहीं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अटलजी के रास्ते पर चल कर विकसित महाराष्ट्र बनाना है। 'दीप कमल फाऊंडेशन' के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र के संयोजन में प्रतिवर्ष होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाराष्ट्र के कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने किया। अयोध्या धाम से पहुंचे हनुमान गढ़ी के सुप्रसिद्ध महंत राजूदास ने कहा कि अटल ने देश की सांस्कृतिक विरासत को अखंड और विकसित करने का जो सपना संजोया था उसे देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करते दिख रहे हैं, इसीलिए वे जन-जन के प्रिय हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।