ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअरुंधति राय पर सीएए को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप, केस दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर

अरुंधति राय पर सीएए को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप, केस दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर

भाजपा जिला मंत्री वरुण सिंह मोनू ने बुकर अवार्ड प्राप्त लेखिका अरुंधति राय पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने गुरुवार देर शाम कोतवाली नगर में तहरीर देकर कहा है कि लेखिका ने संशोधित...

अरुंधति राय पर सीएए को लेकर अफवाह फैलाने का आरोप, केस दर्ज करने के लिए दी गई तहरीर
निज संवाददाता, बलरामपुर। Fri, 27 Dec 2019 12:52 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा जिला मंत्री वरुण सिंह मोनू ने बुकर अवार्ड प्राप्त लेखिका अरुंधति राय पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने गुरुवार देर शाम कोतवाली नगर में तहरीर देकर कहा है कि लेखिका ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर गलत अफवाह फैलाने का काम किया है। उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

भाजपा जिला मंत्री वरुण सिंह व अधिवक्ता अभिषेक द्विवेदी ने बताया कि 25 दिसम्बर को दिल्ली विश्वविद्यालय में सीएए के विरुद्ध प्रोटेस्ट कार्यक्रम था, जिसमें लेखिका अरुंधति राय भी शामिल थी। लेखिका ने पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी की तथा संशोधित नागरिकता कानून के बारे में गलत अफवाह फैलाई। उन्होंने पीएम की सामाजिक छवि तथा संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। सीएए पर अफवाह फैलाकर देशवासियों को भ्रमित किया है। कोतवाल रामाश्रय राय ने बताया कि तहरीर मिली है। आलाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें