ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअम्बेडकरनगर में तीन सुपारी किलर गिरफ्तार, असलहे बरामद

अम्बेडकरनगर में तीन सुपारी किलर गिरफ्तार, असलहे बरामद

व्यवसाइयों को मारने आए तीन सुपारी किलर गिरफ्तार कार्रवाई टांडा कोतवाली, स्वाट टीम और अलीगंज की पुलिस फोर्स ने मिलकर अपराधियों के मंसूबे का किया भंडाफोड़ रिवाल्वर, तमंचा, कारतूस व नगदी...

अम्बेडकरनगर में तीन सुपारी किलर गिरफ्तार, असलहे बरामद
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊFri, 04 Aug 2017 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यवसाइयों को मारने आए तीन सुपारी किलर गिरफ्तार कार्रवाई टांडा कोतवाली, स्वाट टीम और अलीगंज की पुलिस फोर्स ने मिलकर अपराधियों के मंसूबे का किया भंडाफोड़ रिवाल्वर, तमंचा, कारतूस व नगदी बरामद कुख्यात अपराधी सैफ ने तीनों शूटरों को दिया था टास्क स्वाट टीम, टांडा और अलीगंज पुलिस ने टांडा रोडवेज के पास से दबोचा चित्र परिचय-04एएमबीपी10-पुलिस आफिस में पत्रकारों से वार्ता करते एसपी व गिरफ्तार शूटर अम्बेडकरनगर निज संवाददाता टांडा कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने तीन शातिर शूटरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक अदद रिवाल्वर, दो तमंचा, एक दर्जन कारतूस और नगदी बरामद हुआ है। पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों बदमाश टांडा के दो प्रमुख व्यवसाइयों की रंगदारी के लिए हत्या करने के फिराक में थे। घटना को अंजाम देने के लिए शूटरों को सुपारी दी गई थी। टांडा कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पंत मय हमराही, स्वाट टीम प्रभारी संजय सिंह मय हमराही व अलीगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी करके टांडा रोडवेज के पास तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि टांडा के प्रमुख व्यवसायी रिंकू ऑटो पार्ट्स के मालिक विपुल कुमार गुप्त व इल्तिफातगंज बाजार के प्रमुख व्यवसायी अमित कसौधन की हत्या करने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। पकड़े गए मोहम्मद आसिफ खान उर्फ चाइनीज पुत्र तनवीरुल हसन निवासी लाल चौराहा जरवा रोड थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, मोहम्मद नफीस उर्फ शाहिद पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी हयातगंज टांडा व मोहम्मद अनस पुत्र अब्दुल बारी निवासी मीरानपुरा टांडा के कब्जे से एक अदद रिवाल्वर मय छह जिंदा कारतूस, 315 व 12 बोर का देशी तमंचा मय आठ कारतूस व 12 हजार तीन सौ रुपए नगदी व पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों शातिर अपराधी सुपारी किलर हैं। सुपारी लेकर हत्या करना इनका शगल है। कुख्यात अपराधी अबू बकर उर्फ सैफ गिरोह के तीनों सदस्य हैं। मोहम्मद आसिफ खान उर्फ चाइनीज बलरामपुर जिले में आईसीआईसीआई बैंक लूट की घटना में नामजद है। कप्तान ने बताया कि सैफ ने टांडा के प्रमुख व्यवसायी विपुल कुमार गुप्त और इल्तिफातगंज के अमित कसौधन की हत्या करने का टास्क दिया था। दोनों व्यवसाइयों की हत्या के लिए दो लाख रुपए में डील हुई थी। इसमें से काफी पैसा तीनों को मिल चुका है। एसपी ने बताया कि मोहम्मद नफीस उर्फ शाहिद के बैंक एकाउंट में मोहम्मद सैफ कई बार पैसा भी भेजा है। तीनों बदमाशों को रुपया लेकर लोगों की हत्या करने, धोखाधड़ी, साजिश एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें