ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलॉक डाउन में फंसे विदेशी छात्रों के लिए व्यवस्था की गई

लॉक डाउन में फंसे विदेशी छात्रों के लिए व्यवस्था की गई

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में चार विदेशी छात्रों के लिए जिला प्रशासन ने इंतजाम किया जिला प्रशासन ने उनके लिए व्यवस्था कर दी...

लॉक डाउन में फंसे विदेशी छात्रों के लिए व्यवस्था की गई
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 31 Mar 2020 10:07 PM
ऐप पर पढ़ें

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में चार विदेशी छात्रों के लिए जिला प्रशासन ने इंतजाम कियालखनऊ प्रमुख संवाददाताविदेश से आए छात्रों को परेशानी न होने पाए इसके लिए जिला प्रशासन ने उनके लिए व्यवस्था कर दी है। मंगलवार को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में विदेश से आए छात्रों को अलग कमरों में वहीं के होस्टल में ठहराया गया। सीडीओ मनीष बंसल ने बताया कि इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ग्राम पंचायत दसौली में स्थित है। यहां नाइजीरिया से आए साम्बो बैलो बायेरो, सूडान से आए अल्मेगदाद इदरिस बशीर एबो और अफगानिस्तान से आईं जाहरा को रुकवाया गया है। इन छात्रों के खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है। सीडीओ ने बताया कि ये सभी छात्र लॉकडाउन की वजह से अपने देश नहीं जा सके। राजधानी में ऐसे जितने भी विदेशी छात्र हैं उनके लिए व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में 140 क्वारेंटाइन होम बनाएजिला प्रशासन ने ग्राम पंचायतों में 140 क्वारेंटाइन होम बनाए हैं। इनकी साफ साफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इन क्वारेंटाइन होम में दो हजार लोगों को ठहराया जा सकता है। नोवल कोरोना वायरस कोविड 19 के मामले बढ़े तो इनका प्रयोग किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें