ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊभारत-अमेरिका के जाबांजों ने सैन्य आपरेशन का कौशल साझा किया

भारत-अमेरिका के जाबांजों ने सैन्य आपरेशन का कौशल साझा किया

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

भारत-अमेरिका के जाबांजों ने सैन्य आपरेशन का कौशल साझा किया
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 29 Sep 2018 09:02 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

भारत-अमेरिका के बीच आपसी रक्षा समन्वय के तहत सेना के मध्य कमान मुख्यालय के तत्वावधान में 16 से 29 सितंबर तक उत्तराखंड के चौबटिया में आयोजित संयुक्त सैन्य युद्घाभ्यास-2018 संपन्न हो गया। इस दौरान दोनों सेनाएं एक साथ मिलकर पर्वतीय जटिल परिस्थितियों में काउन्टर इंसर्जेंसी व काउन्टर आतंकवाद के साथ लड़ने का अभ्यास किया।

युद्धाभ्यास को इस तरह से योजनाबद्ध किया गया था जिससे दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियां एक दूसरे की संगठनात्मक, हथियारों एवं सैन्य उपकरणों से आसानी से जुड़कर कार्य कर सकें। दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों ने रणनीतिक, सामरिक, कार्रवाई एवं ऑपरेशनल अनुभवों को साझा किया। संयुक्त युद्धाभ्यास का समापन दोनों देशों की सैन्य टुकड़ियों द्वारा 48 घंटे तक बचाव व ध्वस्तीकरण के संयुक्त ऑपरेशन के प्रदर्षन के साथ हुआ। दोनों देशों की सेनाएं काउंटर इंसर्जेंसी एवं काउंटर आतंकवाद ऑपरेशनों में बहुत ही अनुभवी हैं। विपरित परिस्थितियों में वह रणनीतिक एवं ड्रिल में एक दूसरे की रणनीति को समझते हैं। अंत में मैत्री खेलकूद फुटबॉल व बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बड़ाखाना का भी आयोजन हुआ। दोनों देशों के सेनाओं ने एक दूसरे को स्मृति चिह्न भी भेंट किये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें