कोचिंग सेंटर में घुसकर दबंगों ने संचालक को पीटा
Lucknow News - तार नोच कर बंद किए सीसीटीवी कैमरे -असलहाधारी दबंगों की फुटेज वायरल पीजीआई कोतवाली इलाके

बेखौफ असलहाधारी दबंगों ने कोचिंग सेंटर में घुसकर पहले तार नोच कर सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए और फिर लात-घूसों से कोचिंग संचालक की बेतहाशा पिटाई की। जमीन पर गिरा कर उसे बेरहमी से पीटा। संचालक को बचाने पहुंची भाभी को भी दबंगों ने नहीं बख्शा और पीटकर बेंचपर गिरा दिया। हालांकि यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हालांकि हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आरोप है कि इन्हीं हमलावरों ने दो अगस्त को भी कोचिंग संचालक को बांके से काट डालने की धमकी दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है।
पीजीआई के एकतानगर कल्ली पश्चिम श्रीकाम्प्लेक्स गली नंबर-2 निवासी अभय राज के मुताबिक वह कोचिंग संस्थान चलाते हैं। बताया कि शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे सुधीर, दीपक व उसके साथ दो अन्य लोग असलहे लेकर कोचिंग संस्थान में घुस आए। इसके बाद इन लोगों ने तार नोच कर कैमरे बंद कर दिए। उसके बाद चारों ने मिलकर उनकी लात-घूसों से जमकर पिटाई शुरू कर दी। हमलावरों ने उनको जमीन पर गिरा कर बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया। अभयराज की भाभी बचाने आई तो उन्हे भी पीटा और बेंच पर गिरा दिया। जिससे जख्मी हो गई। इस बीच किसी तरह भाग कर पीड़ित ने पुलिस को फोन किया। पुलिस आने तक वह दबंगों से बचने के लिए छुपा रहा। मारपीट की घटना का वीडियो भी वायरल है। हालांकि हिंदुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस दौरान दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। आरोप है कि दो अगस्त को भी यही दबंग आए थे और उसे बांके से काट डालने की धमकी दी थी। घटना को लेकर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला घरेलू उत्पीड़न से जुड़ा है। पता चला है कि अभयराज का पत्नी से विवाद चल रहा है। वह मायके में है। ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट की है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




