ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलोकपाल अपीलीय अथॉरिटी के सदस्य बने अर्जुन प्रसाद पान्डेय

लोकपाल अपीलीय अथॉरिटी के सदस्य बने अर्जुन प्रसाद पान्डेय

जिले के ग्रामोद्योग इंटर कालेज नरियांव के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद पान्डेय को मनरेगा के लोकपालों के पारित आदेशों/एवार्डों के विरुद्ध प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के लिए अपीलीय अथॉरिटी...

लोकपाल अपीलीय अथॉरिटी के सदस्य बने अर्जुन प्रसाद पान्डेय
हिन्दुस्तान संवाद,अंबेडकरनगर। Thu, 17 May 2018 07:21 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के ग्रामोद्योग इंटर कालेज नरियांव के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद पान्डेय को मनरेगा के लोकपालों के पारित आदेशों/एवार्डों के विरुद्ध प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के लिए अपीलीय अथॉरिटी के तीन सदस्यों की कमेटी का सदस्य नामित किया गया है। इस सम्बंध में आदेश आयुक्त ग्राम्य विकास पार्थसारथी सेन शर्मा ने जारी कर दिया है।
आलापुर तहसील क्षेत्र के बभनपुरा के मूल निवासी अर्जुन प्रसाद पान्डेय राष्ट्रीय इंटर कालेज तेंन्दुआई कला के प्रवक्ता और ग्रामोद्योग इंटर कालेज नरियांव में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत रहे। शासन ने शिक्षाविद कोटे से अुर्जन प्रसाद पान्डेय की नियुक्ति लोकपालों के पारित आदेशों/एवार्डों के विरुद्ध प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के लिए अपीलीय अथॉरिटी के तीन सदस्यों की कमेटी के सदस्य के रूप में की है। वे अधिकतम दो वर्ष या 68 वर्ष की आयु तक कार्य करेंगे। प्रदेश में इस पद पर तीन लोग नामित किए गए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें