ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएक डीआईजी व तीन वरिष्ठ अधीक्षक समेत 119 जेलकर्मियों को प्रशंसा चिह्न

एक डीआईजी व तीन वरिष्ठ अधीक्षक समेत 119 जेलकर्मियों को प्रशंसा चिह्न

साफ-सुथरी छवि वाले कर्तव्यनिष्ठ जेल कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीजी जेल आनंद कुमार ने 119 जेलकर्मियों को प्रशंसा चिह्न (कमेंडेशन डिस्क) देने का फैसला किया...

एक डीआईजी व तीन वरिष्ठ अधीक्षक समेत 119 जेलकर्मियों को प्रशंसा चिह्न
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 12 Aug 2020 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता-राज्य मुख्यालय साफ-सुथरी छवि वाले कर्तव्यनिष्ठ जेल कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डीजी जेल आनंद कुमार ने 119 जेलकर्मियों को प्रशंसा चिह्न (कमेंडेशन डिस्क) देने का फैसला किया है। इसमें आगरा व मेरठ रेंज के डीआईजी जेल लव कुमार के अलावा तीन वरिष्ठ जेल अधीक्षक, 10 जेलर तथा 19 डिप्टी जेलर भी शामिल हैं। प्रशंसा चिह्न पाने वालों में 19 पुरुष जेल हेड वार्डर, चार महिला जेल हेड वार्डर, 37 जेल वार्डर, पांच आशुलिपिक, एक प्रधान सहायक, तीन वरिष्ठ सहायक, छह कनिष्ठ सहायक, एक विद्युत कार तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल हैं। जेल मुख्यालय के अनुसार जिला जेल मथुरा के वरिष्ठ अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय, आदर्श जेल लखनऊ के वरिष्ठ अधीक्षक आरएन पांडेय, जिला जेल गोरखपुर के वरिष्ठ अधीक्षक रामधनी, रामपुर के अधीक्षक प्रेमदास सलौनिया, सिद्धार्थनगर के अधीक्षक राकेश सिंह, सीतापुर के अधीक्षक दिनेश चंद्र मिश्रा, बहराइच के अधीक्षक अवनेन्द्र नाथ त्रिपाठी, कन्नौज के अधीक्षक विष्णुकांत मिश्रा व कौशाम्बी के अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को आईजी जेल का प्रशंसा चिह्न एवं प्रशस्ति चिह्न दिया गया है। जेलरों (कारापाल) में जिला जेल हमीरपुर के जेलर प्रमोद कुमार त्रिपाठी, लखनऊ के कमल कुमार गुप्ता, लखीमपुर खीरी के पंकज कुमार सिंह, महराजगंज के अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, गाजियाबाद के आनंद कुमार शुक्ला, बुलंदशहर के राजेश कुमार पांडेय, कानपुर नगर के धीरज कुमार, कानपुर देहात के कुश कुमार सिंह, जौनपुर के राजकुमार व बिजनौर के शैलेन्द्र प्रताप सिंह को आईजी जेल का प्रशंसा चिह्न एवं प्रशस्ति चिह्न दिया गया है। इसी तरह डिप्टी जेलरों में सेंट्रल जेल नैनी के डिप्टी जेलर प्रिय कुमार मिश्र, महोबा उप जेल के डिप्टी जेलर महेन्द्र सिंह, जिला जेल फतेहगढ़ के डिप्टी जेलर जितेन्द्र कुमार यादव, आजमगढ़ के भूपेश कुमार सिंह, आगरा के कमलेन्द्र प्रताप सिंह-द्वितीय, बरेली के आलोक कुमार, लखनऊ के सुशील कुमार वर्मा, गौतमबुद्धनगर के प्रदीप कुमार, मुजफ्फरनगर के नीरज कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानपुर के कृष्ण मुरारी गुप्ता, गाजियाबाद के शैलेश कुमार सिंह, पीलीभीत के विक्रम सिंह यादव, उन्नाव की अंजुली वर्मा, लखनऊ की कस्तूरी लाल गुप्ता, सिद्धार्थनगर के प्रदीप कुमार सिंह, अयोध्या के मूल चंद्र सरोज, सोनभद्र के कृष्ण गोपाल शर्मा, अयोध्या की कु. अभिलाषा व बिजनौर के ओम प्रकाश यादव शामिल हैं। .............................................थका देने वाली कठिन परिस्थितियों में काम करते हुए भी बार-बार केवल दंड ही मिलने से जेलकर्मियों में अवसाद की स्थिति देखी जा रही थी। इस कारण स्वच्छ छवि के कर्तव्यनिष्ठ जेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 15 अगस्त 2019 से प्रत्येक गणतंत्र दिवस और स्वाधीनता दिवस पर कमेंडेशन डिस्क दिए जाने की परंपरा शुरू की गई। -आनंद कुमार, डीजी जेल

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें