ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊआईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

- 28 जून तक आवेदन कर सकेंगे छात्र, मेरिट से होगा दाखिलालखनऊ। निज संवाददाता राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरूवार को शुरू हो गई।...

आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 08 Jun 2017 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

- 28 जून तक आवेदन कर सकेंगे छात्र, मेरिट से होगा दाखिलालखनऊ। निज संवाददाता राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद की ओर से राजकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरूवार को शुरू हो गई। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट से जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 28 जून रखी गई है। छात्रों को दाखिला स्थानीय आरक्षण के हिसाब से मेरिट के आधार दिया जाएगा। प्रशिक्षण परिषद के अधिशासी निदेशक ने बताया कि प्रवेश संबंधी विवरण पुस्तिका परिषद के वेबसाइट www.vppup.in पर अपलोड कर दी गई है। इससे छात्रों को ट्रेड, संस्थान में सीट व आवेदन संबंधी सभी जानकारी मिल जाएगी। छात्र किसी भी राजकीय आईटीआई से टोकेन प्राप्त करके या ऑनलाइन फीस जमा करके आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय छात्रों को 10वीं के सभी विषयों में प्राप्तांक और प्रतिशत के बारे में जानकारी देनी होगी। प्रवेश के लिए छात्र तीन जिलों के छह संस्थानों में विकल्प दे सकेगा। इसके बाद छात्रों को स्थानीय आरक्षण के हिसाब से मेरिट के आधार पर सीट आवंटित की जाएगी। इसकी जानकारी छात्रों को आवंटित संस्था के बारे में एसएमएस से बता दिया जाएगा।250 रुपए है आवेदन शुल्कआवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को 250 रुपए तो एससी व एसटी वर्ग के छात्रों को 150 रुपए शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क अभ्यर्थी ऑनलाइन डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जमा कर सकेंगे। वहीं राजकीय आईटीआई से भी शुल्क जमा करके टोकेन प्राप्त कर सकते हैं। टोकेन में दिए गए यूजर नेम व पासवर्ड से आवेदन करना होगा। 1.15 लाख सीटों पर होगा प्रवेशप्रदेश के 261 राजकीय आईटीआई की 1.15 हजार सीटों पर छात्रों को दाखिला पाने का मौका मिलेगा। इसमें से 25 हजार से अधिक नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) की सीटों पर तो स्टेट ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग की 90 हजार सीटों पर दाखिले का मौका मिलेगा। राजकीय आईटीआई में दाखिला लेने वाले छात्रों को 40 रुपए महीने फीस लगती है। प्रमाण पत्रों का होगा सत्यापन प्रवेश के लिए संस्थान में सीट आवंटित होने के बाद छात्रों को मार्कशीट सत्यापन की प्रक्रिया एक सप्ताह के अन्दर पूरी करनी होगी। प्रमाण पत्र में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाने पर छात्र का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। छात्रों को मार्कशीट सत्यापन राजकीय आईटीआई में कराना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें