अपना दल (एस) की बैठक 2 जनवरी को
Lucknow News - लखनऊ, विशेष संवाददाता। अपना दल (एस) की बैठक आगामी 02 जनवरी

लखनऊ, विशेष संवाददाता। अपना दल (एस) की बैठक आगामी 02 जनवरी को बुलाई गई है। राजधानी लखनऊ में होने वाली इस बैठक में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को पार्टी की मजबूती को लेकर 2027 के विजन का मंत्र देंगी। प्रदेश प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के कैम्प कार्यालय पर बुलाई गई इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष की अनुमति से पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल संगठन के कुछ पदाधिकारियों की घोषणा भी कर सकते हैं। बैठक में जिला और विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी भी बुलाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।