ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएंटी रोमियो की रडार पर 3.5 लाख शोहदे

एंटी रोमियो की रडार पर 3.5 लाख शोहदे

- लखनऊ जोन में सबसे अधिक शोहदे तो गोरखपुर जोन में सबसे अधिक लोगों पर मुकदमें भाजपा सरकार बनने के बाद 22 मार्च को सक्रिय हुए एंटी रोमियो दस्ते ने 28 मई तक साढ़े सात लाख लोगों की चेकिंग की। भले ही...

एंटी रोमियो की रडार पर 3.5 लाख शोहदे
Center,LucknowTue, 30 May 2017 08:07 PM
ऐप पर पढ़ें

- लखनऊ जोन में सबसे अधिक शोहदे तो गोरखपुर जोन में सबसे अधिक लोगों पर मुकदमें भाजपा सरकार बनने के बाद 22 मार्च को सक्रिय हुए एंटी रोमियो दस्ते ने 28 मई तक साढ़े सात लाख लोगों की चेकिंग की। भले ही शुरुआत में उसकी कार्यप्रणाली को लेकर विरोधी राजनीतिक दलों और समाजिक संगठनों ने टीका-टिप्पणियां की हों लेकिन स्क्वायड ने अपनी कार्रवाई में सात लाख से अधिक स्थानों पर संदिग्ध लोगों की पड़ताल कर ली है। इसमें करीब साढ़े तीन लाख शोहदों को राडर पर रखते हुए स्क्वायड ने चेतावनी देकर फिलहाल सुधरने का मौका दिया है। करीब सवा दो महीने में स्क्वायड ने 538 लोगों पर एफआईआर दर्ज की और 1264 लोगों पर विभिन्न कानूनों के तहत कार्रवाई की है। सरकार बनने के तत्काल बाद इस मामले में 22 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पुलिस को महिलाओं-लड़कियों की सुरक्षा के निर्देश दिए थे। प्रदेश के सभी जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में स्कूल-कॉलेजों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शोहदों के खिलाफ अभियान चलाया। गोरखपुर में सबसे अधिक कानूनी कार्रवाई गोरखपुर जोन में शोहदों व असमाजिक तत्वों के खिलाफ सबसे अधिक कार्रवाई की गई। 341 मुकदमें दर्ज किए गए तो 816 लोगों पर कार्रवाई भी की गई। सबसे कम 11 मुकदमे मेरठ जोन में दर्ज किए गए और 110 के खिलाफ कार्रवाई हुई। इलाहाबाद जोन में 27 मुकदमें और 111 लोगों पर कार्रवाई , आगरा जोन में 37 मुकदमें 55 पर कार्रवाई, बरेली जोन में 32 मुकदमें और 43 पर कार्रवाई, कानपुर जोन में 36 मुकदमें और 49 पर कार्रवाई , लखनऊ में 19 मुकदमें और 40 पर कार्रवाई, वाराणसी जोन में 35 मुकदमें हुए और 40 लोगों के खिलाफ इस स्क्वायड ने कार्रवाई की। 7.42 लाख लोगों की हुई चेकिंग एंटी रोमियो स्क्वायड ने प्रदेश के सभी आठ पुलिस जोन में 7.42 लाख से अधिक लोगों को सार्वजनिक स्थानों, पार्कों, स्कूल-कॉलेजों के आसपास चेक किया। इसमें सबसे अधिक मेरठ में 190874 लोगों की चेकिंग की गई। लखनऊ में सबसे अधिक शोहदे लखनऊ व आसपास के जिलों में सबसे अधिक शोहदे स्क्वायड की जद में आए। लखनऊ में 114180 शोहदों, संदिग्धों को एंटी रोमियो स्क्वायड ने चेतावनी दी। इलाहाबाद जोन में 27433, आगरा जोन में 3919, बरेली में 24894, कानपुर जोन में 37788, मेरठ जोन में 29810, वाराणसी जोन में 62425 और गोरखपुर जोन में 37895 लोगों को सचेत करते हुए चेतावनी दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें