ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअंसल एपीआई की सुशांत गोल्फ सिटी हो जाएगी छोटी

अंसल एपीआई की सुशांत गोल्फ सिटी हो जाएगी छोटी

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शासन 6465 एकड़ से घटाकर 4700 एकड़ करने जा रहा है टाउनशिप का...

अंसल एपीआई की सुशांत गोल्फ सिटी हो जाएगी छोटी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 13 Oct 2020 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। प्रमुख संवाददाताअंसल एपीआई की सुशांत गोल्फ सिटी छोटी हो जाएगी। इसका दायरा 6465 एकड़ से कम कर 4700 एकड़ किया जा रहा है। इसके साथ टाउनशिप का लाइसेंस भी 10 वर्ष बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए कैबिनेट ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी को अधिकृत कर दिया है। जल्दी ही कमेटी इस पर निर्णय लेगी। अंसल एपीआई के सुशांत गोल्फ सिटी को 2005-06 में सबसे पहले 1765 एकड़ जमीन का लाइसेंस मिला था। इसके बाद पूर्ववर्ती सरकारों ने इसे लगातार बढ़ाया। 2013-14 में अखिलेश यादव सरकार ने टाउनशिप का लाइसेंस बढ़ाकर 6465 एकड़ कर दिया। बिल्डर पहले दो चरण की टाउनशिप का काम भी पूरा नहीं कर पाया था और तत्कालीन सरकारें दायरा बढ़ा रही थीं। 2017 में नई सरकार ने जब परीक्षण किया तो पता चला कि 1765 एकड़ जमीन पर बिल्डर ने कोई काम ही नहीं शुरू किया था। लेकिन टाउनशिप के लिए जमीन आरक्षित होने से किसान इन्हें दूसरे को बेच नहीं सकते थे। एलडीए से इस जमीन पर किसी का नक्शा भी नहीं पास होता था। शासन के टाउनशिप छोटी करने से 1765 एकड़ जमीन खाली हो जाएगी। फिर किसान अपनी जमीन किसी को ही बेच सकेंगे। एलडीए से नक्शा भी पास होने लगेगा। ------------------------लाइसेंस अवधि भी 10 साल बढ़ाने की तैयारीअंसल का हाईटेक टाउनशिप का लाइसेंस मार्च 2017 में ही खत्म हो गया था। नयी सरकार ने उसका लाइसेंस नहीं बढ़ाया। बिल्डर को टाउनशिप का सारा काम 2017 तक खत्म करना था। लेकिन अभी 10,000 से ज्यादा ईडब्ल्यूएस, एलआईजी के मकान अधूरे पड़े हैं। सैकड़ों लोगों के फ्लैट तथा प्लॉट भी हैं। लाइसेंस की अवधि खत्म होने से एलडीए ने उसके दो फेज के ले-आउट भी रोक रखे हैं। केवल 3 फेस का पास है। लाइसेंस खत्म होने से टाउनशिप का काम बंद है। लोगों के मकान व प्लाट उन्हें मिल जाएं। इसके लिए शासन 10 वर्ष यानी 2027 तक लाइसेंस बढ़ाने जा रहा है।---------------------इस तरह बढ़ा दायरा--2005-06 मुलायम सिंह यादव सरकार में सबसे पहले 1765 एकड़ का लाइसेंस मिला--वर्ष 2010 में मायावती सरकार में 1765 एकड़ और बढ़ाकर 3530 एकड़ कर दिया गया। --वर्ष 2013-14 में अखिलेश यादव सरकार में 2935 एकड़ और बढ़ाया गया। इससे टाउनशिप 6465 एकड़ की हो गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें