ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअमूल ने तीन रुपये लीटर दूध के दाम बढ़ाए

अमूल ने तीन रुपये लीटर दूध के दाम बढ़ाए

लखनऊ। संवाददाता केंद्रीय बजट पेश होने के बाद से महंगाई का असर दिखने लगा

अमूल ने तीन रुपये लीटर दूध के दाम बढ़ाए
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 04 Feb 2023 12:10 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। संवाददाता

केंद्रीय बजट पेश होने के बाद से महंगाई का असर दिखने लगा है। सराफा बाजार में दामों में उछाल के बाद शुक्रवार को बजट के दूसरे दिन ही अमूल ने दूध के तीन रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ा दिया। इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। बताया जा रहा है कि चारा और पशु आहार महंगा हो गया है। पिछले साल की तुलना में पशु आहार व चारा करीब 25 फीसदी तक बाजार में महंगा हुआ है। इससे अब दूध के अन्य उत्पाद भी महंगे हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक अमूल का एक लीटर का दूध का पैकेट अब 66 रुपए का मिलेगा। जबकि पहले यह 63 रुपए प्रतिलीटर मिल रहा था। ऐसे ही आधा लीटर दूध का पैकेट 32 रुपए से बढ़कर 33 रुपए हो गया है। वहीं, अन्य कंपनियां भी दूध के दाम में इजाफा कर सकती हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें