ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊरेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाने के विरोध में मदन मोहन मिश्र आमरण अनशन पर बैठ

रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाने के विरोध में मदन मोहन मिश्र आमरण अनशन पर बैठ

रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाने के विरोध में मदन मोहन मिश्र सोमवार को आमरण अनशन पर बैठ गए। स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित अनशन का आयोजन रेलवे स्टेशन के सामने...

रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाने के विरोध में मदन मोहन मिश्र आमरण अनशन पर बैठ
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 18 Jun 2018 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाने के विरोध में मदन मोहन मिश्र सोमवार को आमरण अनशन पर बैठ गए। स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आयोजित अनशन का आयोजन रेलवे स्टेशन के सामने हुआ।

अनशन के मांगपत्र में इटौंजा में रेलवे स्टेशन बनाने की मांग के साथ राजमार्ग संबंधित 5 मुद्दे भी रखे गए। इटौंजा रेलवे स्टेशन को आमान परिवर्तन करने में हाल्ट का दर्जा दे दिया गया था। क्षेत्रीय जनता में स्टेशन हटाने को लेकर रोष व्याप्त है। जिसके लिए समय समय पर आन्दोलन प्रदर्शन होते रहें हैं। स्टेशन के लिए क्षेत्रीय जनता ने "इटौंजा रेलवे स्टेशन बचाओ संघर्ष समिति" का गठन किया। समिति के संयोजक मदन मोहन मिश्र ने प्रतिनिधि मंडल से इस संबंध में वार्तालाप किया। किसी संतोषजनक हल न निकलने से सोमवार सुबह 11 बजे स्टेशन मैदान पर आमसभा का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्व विधायक नकुल दुबे, गोमती यादव सांसद सुशीला सरोज, तथा समाजवादी व बसपा के पदाधिकारियों ने भाषण दिया।

प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर एसडीएम सूर्यकान्त त्रिपाठी अनशन स्थल पर पहुंचे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी प्रबंधक भुवनेश कुमार तथा कारीडोर प्रबंधक राजेश पाठक ने सीतापुर हाईवे के चौड़ीकरण के बाद आई समस्याओं के बारे में आश्वासन दिया। पूर्वोत्तर रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय कुमार कनौजिया ने शाम 6 बजे अपर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इटौंजा में क्रासिंग स्टेशन बनाने का आदेश दिखाया। समाचार लिखने तक समिति रेलवे विभाग के बड़े अधिकारी के मौके पर आकर आश्वासन देने की जिद पर अड़े रहे।

अंजनी बाजपेयी

फोटो अटैच:::

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें