ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ अमेठी : पांच सहायक अध्यापकों को बर्खास्तगी का नोटिस

अमेठी : पांच सहायक अध्यापकों को बर्खास्तगी का नोटिस

अमेठी जिले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। विभाग ने पांच और सहायक अध्यापकों की डिग्री को संदिग्ध मानते हुए उन्हें बर्खास्तगी का नोटिस दिया है। सभी को 11...

 अमेठी : पांच सहायक अध्यापकों को बर्खास्तगी का नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,अमेठी।Tue, 09 Oct 2018 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेठी जिले में फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। विभाग ने पांच और सहायक अध्यापकों की डिग्री को संदिग्ध मानते हुए उन्हें बर्खास्तगी का नोटिस दिया है। सभी को 11 अक्तूबर को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पहले से नोटिस पा चुके सात शिक्षक आज अपना पक्ष रखेंगे।
16448 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में लगातार फर्जी शिक्षक मिल रहे हैं। नौकरी कर रहे इन शिक्षकों के दस्तावेजों के वेरीफिकेशन में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इस बार जिन पांच शिक्षकों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है, उनकी डीएलईएड का डिप्लोमा फर्जी पाया गया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए विभाग ने प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर अमेठी में तैनात सहायक अध्यापिका गीतांजलि, प्राथमिक विद्यालय पूरे परमेश्वरी जामो में तैनात सरोज कुमार भारती, प्राथमिक विद्यालय किसनी बाजारशुकुल में तैनात अखिलेश यादव, प्राथमिक विद्यालय भदांव भादर में तैनात अखिलेश सिंह व प्राथमिक विद्यालय कटारी जामो में तैनात मुकेश कुमार को बर्खास्तगी का नोटिस दिया है। इन सभी को अपने खंड शिक्षाधिकारियों के साथ बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में 11 अक्तूबर को उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। 
सही न पाए जाने पर इन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया जाएगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पांच शिक्षकों को नोटिस जारी कि गया है। सही पक्ष न मिलने पर उनके खिलाफ बर्खास्तगी व एफआईआर की कार्यवाही होगी।
सात की पेशी आज
वहीं पहले से नोटिस पा चुके सात शिक्षक आज बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में अपना पक्ष रखेंगे। इन सहायक अध्यापकों की डिग्री भी फर्जी पाई गई थी। इन्हें नोटिस जारी कर दस तारीख को बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय बुलाया गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें