ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअमेठी : नवरात्र में होंगी वार्षिक परीक्षाएं

अमेठी : नवरात्र में होंगी वार्षिक परीक्षाएं

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ये परीक्षाएं नवरात्रि में 17 मार्च से शुरू होकर 23...

अमेठी : नवरात्र में होंगी वार्षिक परीक्षाएं
हिन्दुस्तान संवाद, अमेठीFri, 09 Mar 2018 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ये परीक्षाएं नवरात्रि में 17 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च को समाप्त होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजकुमार पंडित द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षाएं 9:00 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षाएं 12:30 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित होंगी। वार्षिक परीक्षा में हिंदी, गणित, सामाजिक विषय, विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत/उर्दू की परीक्षाएं 30-30 अंकों की तथा पर्यावरण अध्ययन, कला/संगीत, शारीरिक शिक्षा, कार्यानुभव, कृषि/गृह शिल्प की परीक्षाएं 50-50 अंकों में कराई जाएंगी।
कक्षा 1 में लिखित परीक्षा के बजाय केवल मौखिक परीक्षा होगी। कक्षा 2 से 5 तक लिखित और मौखिक दोनों परीक्षाएं होंगी। कक्षा 2 व 3 में इनका अधिभार 50-50% का और 4 व 5 में 70-30% का होगा जबकि कक्षा 6 से 8 तक केवल लिखित परीक्षा कराई जाएगी।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें