ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअमेठी: अमेठी में पांच नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 42

अमेठी: अमेठी में पांच नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 42

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। मुम्बई, चंडीगढ़ और सूरत से आये पांच नए लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट जिला प्रशासन को पॉजिटिव मिली। इसके...

अमेठी: अमेठी में पांच नए कोरोना मरीज, एक्टिव केस हुए 42
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 May 2020 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। मुम्बई, चंडीगढ़ और सूरत से आये पांच नए लोगों की कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट जिला प्रशासन को पॉजिटिव मिली। इसके साथ ही जिले में अब एक्टिव केसों की संख्या 42 हो गयी है।

सोमवार को मुसाफिरखाना तहसील क्षेत्र में दो, गौरीगंज में एक और अमेठी में दो व्यक्तियों में कोविड-19 की पुष्टि हुई। मुसाफिरखाना के एक गांव में मुम्बई से घर लौटे 40 वर्षीय व्यक्ति, शुकुलबाजार के एक गांव में सूरत से आये 20 वर्षीय युवक, गौरीगंज केएक गांव में सूरत से आये 37 वर्षीय व्यक्ति, संग्रामपुर के एक गांव में चंडीगढ़ से आये 27 वर्षीय युवक और अमेठी के एक अन्य गांव में सूरत से आये 26 वर्षीय युवक की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 हो गयी है। अब तक कोरोना से संक्रमित 5 लोग ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं जिसके कारण जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 42 है। नए संक्रमितों की रिपोर्ट मिलते ही जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों को एल-1 कोविड अस्पताल भेजते हुए सभी पांचों प्रभावित क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया है। कन्टेनमेन्ट जोन को सील करने के साथ ही सर्वे कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें