Amethi Depot Buses Face Disruption at Charbagh Bus Station Due to Platform Changes अमेठी डिपो की बसों को प्लेटफॉर्म देने में लापरवाही, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAmethi Depot Buses Face Disruption at Charbagh Bus Station Due to Platform Changes

अमेठी डिपो की बसों को प्लेटफॉर्म देने में लापरवाही

Lucknow News - अमेठी डिपो की बसों को चारबाग बस अड्डे पर प्लेटफॉर्म में बदलाव के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर दो को बदलकर पांच और फिर 11 कर दिया गया है, जिससे बसों का संचालन प्रभावित हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 14 Sep 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी डिपो की बसों को प्लेटफॉर्म देने में लापरवाही

अमेठी डिपो की बसों को चारबाग बस अड्डे पर प्लेटफॉर्म देने में उदासीनता बरती जा रही है। अचानक प्लेटफॉर्म बदले जा रहे हैं। इससे बसों का संचालन बाधित हो रहा है। यात्रियों की संख्या पर भी असर पड़ रहा। इस मामले की शिकायत अमेठी डिपो के बस चालकों और परिचालकों ने क्षेत्रीय कार्यालय में की है। चालक-परिचालकों ने दर्ज शिकायत में बताया कि लखनऊ से अमेठी के बीच आठ बसों का संचालन होता है। अमेठी डिपो की बसों के लिए चारबाग में प्लेटफॉर्म नंबर दो आवंटित है। आरोप है कि उनकी बसों के लिए पहले से निर्धारित दो नंबर प्लेटफॉर्म को बदलकर पांच नंबर कर दिया गया।

अब उसे बदलकर 11 नंबर कर दिया। इससे बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। प्लेटफॉर्म नहीं मिलने से यात्रियों को भी दिक्कतें हो रही हैं। यात्रियों की संख्या पर भी असर पड़ रहा है। शिकायत में बताया कि उनके लिए निर्धारित प्लेटफार्म पर कई बार सुलतानपुर, जगदीशपुर और हैदरगढ़ की बसें लगा दी जाती हैं। ऐसे में अमेठी की बसों को इंतजार करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।