अमेठी डिपो की बसों को प्लेटफॉर्म देने में लापरवाही
Lucknow News - अमेठी डिपो की बसों को चारबाग बस अड्डे पर प्लेटफॉर्म में बदलाव के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर दो को बदलकर पांच और फिर 11 कर दिया गया है, जिससे बसों का संचालन प्रभावित हो रहा...

अमेठी डिपो की बसों को चारबाग बस अड्डे पर प्लेटफॉर्म देने में उदासीनता बरती जा रही है। अचानक प्लेटफॉर्म बदले जा रहे हैं। इससे बसों का संचालन बाधित हो रहा है। यात्रियों की संख्या पर भी असर पड़ रहा। इस मामले की शिकायत अमेठी डिपो के बस चालकों और परिचालकों ने क्षेत्रीय कार्यालय में की है। चालक-परिचालकों ने दर्ज शिकायत में बताया कि लखनऊ से अमेठी के बीच आठ बसों का संचालन होता है। अमेठी डिपो की बसों के लिए चारबाग में प्लेटफॉर्म नंबर दो आवंटित है। आरोप है कि उनकी बसों के लिए पहले से निर्धारित दो नंबर प्लेटफॉर्म को बदलकर पांच नंबर कर दिया गया।
अब उसे बदलकर 11 नंबर कर दिया। इससे बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। प्लेटफॉर्म नहीं मिलने से यात्रियों को भी दिक्कतें हो रही हैं। यात्रियों की संख्या पर भी असर पड़ रहा है। शिकायत में बताया कि उनके लिए निर्धारित प्लेटफार्म पर कई बार सुलतानपुर, जगदीशपुर और हैदरगढ़ की बसें लगा दी जाती हैं। ऐसे में अमेठी की बसों को इंतजार करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




