ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ अमेठी: मुख्यमंत्री ने किया जिला संयुक्त चिकित्सालय का वर्चुअल लोकार्पण

अमेठी: मुख्यमंत्री ने किया जिला संयुक्त चिकित्सालय का वर्चुअल लोकार्पण

गौरीगंज में नव निर्मित मलिक मोहम्मद जायसी जिला संयुक्त चिकित्सालय, कोविड-19 एल-2 अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को किया गया। 9 जून 2016 को हुए शासनादेश...

 अमेठी: मुख्यमंत्री ने किया जिला संयुक्त चिकित्सालय का वर्चुअल लोकार्पण
हिन्दुस्तान संवाद,गौरीगंज (अमेठी)। Wed, 30 Sep 2020 06:34 PM
ऐप पर पढ़ें

गौरीगंज में नव निर्मित मलिक मोहम्मद जायसी जिला संयुक्त चिकित्सालय, कोविड-19 एल-2 अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को किया गया। 9 जून 2016 को हुए शासनादेश के बाद अप्रैल 2020 में बनकर संयुक्त जिला चिकित्सालय तैयार हुआ। कोरोना महामारी के चलते जिला चिकित्सालय को कोविड एल-1 व एल-2 अस्पताल में तब्दील किया गया है।
बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिला संयुक्त चिकित्सालय एवं कोविड-19 लेवल-2 अस्पताल का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, एमडी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. डीएस नेगी तथा अमित मोहन प्रसाद अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद रहे।  कोरोना महामारी के बीच मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल में 100 बेड का एल-2 अस्पताल बनाया गया है। इसमें 14 आईसीयू बेड तथा 86 आइसोलेशन बेड लगाए गए हैं।
गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। 30 डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी की लगाई गई है। 
चार साल में बनकर तैयार हुआ जिला अस्पताल
प्रदेश की पूर्व सपा सरकार द्वारा जनपद मुख्यालय पर जिला अस्पताल बनाने के लिए 9 जून 2016 को शासनादेश किया गया था। जिसके बाद दिसंबर 16 में कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया। कार्यदायी संस्था ने नव निर्मित भवन को 12 मई 2020 को विभाग को हस्तांतरित किया।
स्वीकृत पद के अनुसार नहीं हो पाई नियुक्तियां मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला अस्पताल में शासन द्वारा कुल 127 पद स्वीकृत किए गए थे। जिसमें से अभी केवल 41 पदों पर डाक्टरों व कर्मचारियों की नियुक्ति हो पाई है। शेष 86 पद अभी भी रिक्त हैं। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कार्यालय में लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक गरिमा सिंह,  डीएम अरुण कुमार, सीएमओ डा. आरएम श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें