ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊअंबेडकरनगर : लुटेरों के अन्तरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

अंबेडकरनगर : लुटेरों के अन्तरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

अन्तरजनपदीय लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो अदद तमंचा, एक अदद पिस्टल, चोरी की बाइक, सात जिन्दा कारतूस और नगदी...

अंबेडकरनगर : लुटेरों के अन्तरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
निज संवाददाता,   अंबेडकरनगर Mon, 18 Mar 2019 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

अन्तरजनपदीय लुटेरों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से दो अदद तमंचा, एक अदद पिस्टल, चोरी की बाइक, सात जिन्दा कारतूस और नगदी बरामद हुआ है। गिरफ्तार चारों लुटेरों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देश पर पूरे जिले में अपराध नियंत्रण के लिए बदमाशों एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी अशोक कुमार राय एवं सीओ जलालपुर अमर बहादुर के साथ स्वाट/सर्विलांस टीम व मालीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मालीपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय टिकरी के पास रविवार की देर शाम को बाइक से जा रहे चार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देखकर बदमाश भागने लगे। घेराबंदी करके चारो संदिग्धों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। 

पूछताछ में बताया गया कि इनका एक संगठित गिरोह है, जो अम्बेडकरनगर, सुलतानपुर, जौनपुर, आजमगढ़ व अन्य जनपदों में बैंक में रेकिंग कर लूट व छिनैती की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय ने बताया कि गिरफ्तार विजय यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी कोल थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, जिलाजीत सिंह पुत्र विजय नारायण सिंह निवासी भुल्लरपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़, विनय प्रताप सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी ककरहा थाना परसपुर जनपद गोण्डा, राज कुमार वर्मा लालता प्रसाद वर्मा निवासी रामपुर सकरवारी ताजपुर थाना बेवाना के कब्जे से एक अदद पिस्टल 32 बोर, दो अदद तमंचा 315 बोर, सात जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस, चोरी की एक अदद बाइक और लूट की करीब 15 हजार रुपए बरामद हुई है।  एएसपी ने बताया कि विजय यादव के खिलाफ लूट, जानलेवा हमले के मामले में सात मुकदमे, जिलाजीत पर लूट के तीन मामले, राज कुमार वर्मा पर सात मामले विनय प्रताप सिंह पर लूट के चार मामले विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। 

पुलिस टीम को 20 हजार का इनाम
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन के लिए 20 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी स्वाट उपनिरीक्षक देवेन्द्र पाल सिंह, कांस्टेबिल अनिमेष सिंह, प्रभात मौर्य, पुनीत गुप्त, विकास ओझा, अमरेश यादव, उमेश यादव, जितेन्द्र गौड़, प्रदीप सिंह, जावेद, हरिकेश कुमार, मालीपुर थानाध्यक्ष राम निवास, उपनिरीक्षक जय प्रकाश यादव, कांस्टेबिल पंकज यादव, विजय कुमार, सुनील चौहान व राजेश यादव शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें