ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊबलिदान दिवस पर याद किए गए अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी

बलिदान दिवस पर याद किए गए अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी

‘शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा के संकल्प के साथ स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी जी के 92वें बलिदान दिवस के अवसर पर...

बलिदान दिवस पर याद किए गए अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी
हिन्दुस्तान टीम,गोंडा। Mon, 17 Dec 2018 04:35 PM
ऐप पर पढ़ें

‘शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा के संकल्प के साथ स्वतंत्रता संग्राम के अमर नायक शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी जी के 92वें बलिदान दिवस के अवसर पर गोंडा कारागार में आर्य समाज द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ हवन-पूजन एवं शांति पाठ कराया गया। प्रभारी जिला जज, डीएम, एसपी व अन्य न्यायिक अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, अधिवक्ताओं और समाजसेवियों द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। जिला कारागार में हवन-पूजन करने के बाद प्रभारी जिला जज जीके पाण्डेय, डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव, एसपी आरपी सिंह, विधायक बलरामपुर पल्टूराम, एडीजे एसके शुक्ला, एसीजेएम प्रथम हरीराम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जेल परिसर में लाहिड़ी के बलिदान स्थल पर स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।  उनकी शहादत को याद किया। समारोह में सर्वधर्म समभाव के तहत सभी धर्मों के धर्म गुरुओं द्वारा शांति पाठ किया। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्थाओं तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लाहिड़ी जी के जीवन से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जीजीआईसी छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए गये। डीएम व एसपी द्वारा लाहिड़ी उद्यान परिसर में पौधरोपण भी किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट सुभाषचन्द्र प्रजापति, जेल अधीक्षक शशिकान्त सिंह, एसडीएम सदर एसएन त्रिपाठी, सीओ सिटी महावीर सिंह, तहसीदार सदर वेद प्रकाश पाण्डेय, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्द्र तिवारी, केके मिश्र, समाजसेवी धरमवीर आर्य सहित अन्य गणमान्य नागरिक रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें