Alumni Meet at Bal Vidya Mandir School A Celebration of Memories and Achievements एल्युमिनाई मीट में ताजा हुई 50 बरस पुरानी यादें, दोस्तों और शिक्षकों संग ली तस्वीरें, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAlumni Meet at Bal Vidya Mandir School A Celebration of Memories and Achievements

एल्युमिनाई मीट में ताजा हुई 50 बरस पुरानी यादें, दोस्तों और शिक्षकों संग ली तस्वीरें

Lucknow News - -बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में एल्युमिनाई मीट का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता चारबाग

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Dec 2024 08:07 PM
share Share
Follow Us on
एल्युमिनाई मीट में ताजा हुई 50 बरस पुरानी यादें, दोस्तों और शिक्षकों संग ली तस्वीरें

चारबाग स्थित बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की एल्युमिनाई मीट में मिले पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें साझा की। रविवार दोपहर स्कूल में एक नया माहौल देखने को मिला। समारोह में वर्ष 1964 से 2020 तक कॉलेज में पढ़े छात्र बेशक 50 बरस पार कर गए, लेकिन दोस्तों संग पुराने दिनों की तरह खूब मौज मस्ती की। आपस में एक दूसरे की शरारतें और पुरानी यादें बयां की। पूर्व छात्रों ने दोस्तों और शिक्षकों के साथ तस्वीरें लीं। समारोह में शामिल अधिवक्ता, आईटी जानकार, शिक्षक और उद्यमी व अन्य पुरातन छात्र शामिल हुए। मोतीलाल मेमोरियल सोसाइटी के महामंत्री और स्कूल के प्रबन्धक राजेश सिंह व प्रधानाचार्य डॉ. आरके पाण्डेय ने पुराने छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। स्कूल के संगीत विभाग की ओर से श्रद्धेय चंद्रभानु गुप्त को समर्पित विद्यालय का कुलगीत 'जो सफर रुका नहीं प्रस्तुत किया गया। जूनियर एवं सीनियर वर्ग के छात्रों ने गणेश वंदना गजानन आओ और पहाड़ी नृत्य 'गुलाबी शरारा तथा अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में पूर्व छात्र संघ के प्रमुख पूर्व छात्र राकेश भार्गव ने पूर्व छात्र संघ के सदस्यों का परिचय कराया। पूर्व छात्रों ने स्पोर्ट्स हब में तीरंदाजी, शूटिंग, टेनिस, बैडमिंटन आदि खेलों में हाथ आजमाते हुए मौज-मस्ती के पल बिताए। स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्या सरोजिनी कक्कड़, शिक्षक वीके अवस्थी, संगीता सिंह, गीता शाह, गीता अग्रवाल, मंजू भटनागर,पुष्पा लोहानी,मनीषा कारकी को भी पुरस्कृत किया। समारोह में दिवंगत पूर्व शिक्षक और पुराने छात्रों की स्मृति में शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। इसमें शिक्षिका चंद्रा पांडे, पूर्व छात्र संदीप खरबंदा,धीरज खन्ना, अमित गलानी, दीपक वैश्य को खो दिया है।

10 वीं और 12 वीं के मेधावी सम्मानित

बीवीएम पूर्व छात्र संघ ने इस बार भी 10 वीं के टॉपर प्रसुख जैन, अंशिता श्रीवास्तव, अन्वेषा चौधरी, अभिज्ञान प्रकाश पाण्डेय, शगुन गौतम और 12 वीं के आयुष प्रताप सिंह, कृतिका औदिच्य, दीया अग्रवाल, अनिरुद्ध कुमार, सृष्टि चतुर्वेदी, सौम्या पांडे, हर्षित शर्मा व श्रेष्ठ गुप्ता को सम्मानित किया। पूर्व छात्रों में मुरली धर आहूजा, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, राकेश भार्गव, संजीव अग्रवाल, सुयश गुप्ता, दीप्ति जोशी, कर्नल देशराज मिश्रा, कुलभूषण अग्रवाल, सुनील आनंद, जयंत कृष्णा, विजय जैन और अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।