ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊत्योहारों के लिए अंत्योदय कार्ड धारकों को दी जाने वाली चीनी का आवंटन -तीन महीने प्रतिकार्ड एक किलो चीनी मिलेगी -12283 मीट्रिक टन चीनी आवंटित

त्योहारों के लिए अंत्योदय कार्ड धारकों को दी जाने वाली चीनी का आवंटन -तीन महीने प्रतिकार्ड एक किलो चीनी मिलेगी -12283 मीट्रिक टन चीनी आवंटित

विशेष संवाददाताअंत्योदय कार्ड धारकों को त्योहारों पर एक किलो चीनी दी जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया...

त्योहारों के लिए अंत्योदय कार्ड धारकों को दी जाने वाली चीनी का आवंटन 
-तीन महीने प्रतिकार्ड एक किलो चीनी मिलेगी
-12283 मीट्रिक टन चीनी आवंटित
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊTue, 08 Sep 2020 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

-तीन महीने प्रतिकार्ड एक किलो चीनी मिलेगी-12283 मीट्रिक टन चीनी आवंटितविशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालयअंत्योदय कार्ड धारकों को त्योहारों पर एक किलो चीनी दी जाएगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। अक्तूबर से दिसम्बर तक प्रतिमाह एक किलो चीनी हर कार्ड पर दी जाएगी। इस संबंध में खाद्य आयुक्त मनीष चौहान ने मिलवार-जिलावार चीनी का आवंटन कर दिया है। उन्होंने कहा है कि सितम्बर तक चीनी का उठान करा लिया जाए। चीनी 18 रुपये किलोग्राम दी जाएगी। 12283 मीट्रिक टन चीनी (प्रतिमाह 4094 मीट्रिक टन) आवंटित की गई है। 20 सितम्बर तक सभी जिलों को चीनी मिलों से चीनी लेकर ब्लॉक स्तरीय गोदामों में रखनी होगी। गोदामों में निर्धारित आवंटित मात्रा में ही चीनी रखी जाएगी, इससे कम या ज्यादा मात्रा में चीनी नहीं उठाई जाएगी। वहीं कम चीनी, गीली या पीली चीनी की उठान नहीं की जाएगी। भारत सरकार के मानकों के मुताबिक ही चीनी उठाई जाएगी। चीनी 50 किलो के जूट बोरे में होगी। यदि जूट का बोरा नहीं है तो चीनी की उठान नहीं की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें