ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसभी ग्राम पंचायतों में लगेगा रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम

सभी ग्राम पंचायतों में लगेगा रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चिकित्सा व स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम...

सभी ग्राम पंचायतों में लगेगा रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 07 Jun 2017 10:14 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालय ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चिकित्सा व स्वास्थ्य राज्यमंत्री डा. महेन्द्र सिंह ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने पेयजल संकट वाले 11 जिलों में योजनाओं की धीमी गति पर नाराजगी जताई है। ग्राम विकास मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड व पेयजल की समस्या से ग्रस्त अन्य क्षेत्रों में पाइप पेयजल परियोजना को क्रियाशील किया जाए ताकि अगले वर्ष बुन्देलखण्ड में टैंकर से पानी सप्लाई करने की नौबत न जाए। उन्होंने कहा कि भूजल री-चार्ज के लिए कुछ विकास खण्डों में भी पाइलेट प्रोजेक्ट के तहत रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अपनाया जा सकता है। डा. सिंह ने मनरेगा कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि श्रमिकों के पारिश्रमिक भुगतान में फीडिंग से लेकर सभी स्तरों पर पूरी पारदर्शिता बरती जाए और हर गांव में कोई एक काम इस योजना के माध्यम से कराया जाए। उन्होंने अधिक से अधिक भुगतान आनलाइन करने और मस्टर रोल ट्रेकिंग की व्यवस्था सुदृढ़ करने का सुझाव दिया। वहीं मजदूरी भुगतान में शीघ्रता एवं पारदर्शिता लाने के लिए आंध्र प्रदेश में अपनाई जा रहे बायोमीट्रिक सिस्टम पर भी विचार करने को कहा। बैठक में सचिव ग्राम्य विकास एसएन रवि, आयुक्त ग्राम्य विकास पार्थ सारथी सेन शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें