ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊ गर्मी का सितम: 30 जून तक 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

गर्मी का सितम: 30 जून तक 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

भीषण गर्मी के चलते जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 30 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया...

 गर्मी का सितम: 30 जून तक 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद
लाइव हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 23 Jun 2018 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

भीषण गर्मी के चलते जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 30 जून तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस संबंध में सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है।

यह आदेश यूपी बोर्ड, आईसीएसई, सीबीएसई से लेकर परिषदीय विद्यालयों पर लागू होगा। बीएसए डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि जानकारी मिली है कि राजधानी के कई स्कूलों ने नए सत्र की पढ़ाई शुरू कर दी है। इसलिए अब सख्ती के साथ आदेश को लागू किया जाएगा।

गर्मी के चलते प्रशासन ने जारी किया स्कूलों को बंद रखने का आदेश

एक जुलाई से पहले कोई भी स्कूल संचालित नहीं किया जाएगा। बीएसए ने बताया कि यदि कोई स्कूल नियमों को ताक पर रखकर स्कूल खोलते हैं तो उनके खिलाफ विभागीय से लेकर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें