ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊलखनऊ समेत सभी चिड़ियाघरों को अलर्ट

लखनऊ समेत सभी चिड़ियाघरों को अलर्ट

ेकंिरोयसरिोयसरिेंसारि

लखनऊ समेत सभी चिड़ियाघरों को अलर्ट
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 06 Apr 2020 10:38 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। निज संवाददाता

केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने सोमवार को लखनऊ चिड़ियाघर समेत देश के सभी चिड़ियाघरों से हाई अलर्ट पर रहने और संदिग्ध मामलों में नमूने लेने के लिए कहा है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की ओर से जारी एडवाइजरी में चिड़ियाघरों को उच्च सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है जिसमें स्तनधारी जीव जैसे बिल्लियों और बंदरों पर कड़ी निगरानी और संदिग्ध मामलों के नमूने पाक्षिक रूप से कोविड-19 की जांच के लिए तय किए गए पशु स्वास्थ्य संस्थानों में भेजे जाने के आदेश दिए हैं।

बाड़ों में किया जा रहा छिड़काव

वन विभाग के रेंजर संजीव जौहरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये वन्यजीवों के बाड़ों के अंदर और बाहर सेनेटाइजर  का छिड़काव किया जा रहा है, इससे यह सुनिश्चित होगा कि कर्मचारी और वन्यजीव स्वस्थ हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए वाइरो साइडल व विरकोन एस नामक दवा का छिड़काव भी करवाया है। इसके प्रभाव से कई तरह के वाइरस नष्ट हो जाते हैं। परिसर की खिड़कियां, वन्यजीवों के पिंजरों की जालियां समेत अन्य ऐसे स्थान जहां वायरसों के पनपने का ज्यादा खतरा रहता है, उन स्थानों पर छिड़काव करवाया गया है। वन्यजीवों की देखरेख में भी पर्याप्त कर्मचारी लगे हैं। केंद्रीय जू प्राधिकरण की गाइडलाइन के अनुसार वन्यजीवों को पर्याप्त भोजन और दवायें दी जा रही हैं। निदेशक आरके सिंह ने बताया कि वन्यजीवों को दिए जाने वाले भोजन को पहले से ही विसंक्रमित किया जा रहा है। 29 हेक्टेयर में फैले चिड़ियाघर में कुल 152 बाड़े और 1012 वन्यजीव और उनकी 104 प्रजातियां हैं। ऐसे में हम सावधानी बरतने के साथ संक्रमण रोकने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें