महाकुम्भ : प्रयागराज रूट की ट्रेनों के आने-जाने तक डटे रहेंगे जवान
Lucknow News - माघी पूर्णिमा स्नान के दौरान चारबाग रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जीआरपी और आरपीएफ के जवान प्लेटफॉर्म पर तैनात रहेंगे और लगातार बोगियों का निरीक्षण करेंगे।...

माघी पूर्णिमा स्नान को देखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर भीड़ को काबू करने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। चारबाग और लखनऊ जंक्शन से महाकुम्भ जाने वाली ट्रेनों के आने-जाने तक प्लेटफॉमों पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान मुस्तैद रहेंगे। लगातार बोगियों का निरीक्षण करेंगे। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से हर प्लेटफॉर्म पर नजर रखी जाएगी। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से रविवार को इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, बनारस रेलवे स्टेशन पर महाकुम्भ जाने वाली ट्रेन फुल होने पर श्रद्धालुओं ने इंजन में घुसकर लोको पायलट की सीट पर कब्जा जमा लिया। यह देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि जवान मुस्तैदी से स्टेशनों पर डटे रहें, ताकि अव्यवस्था हावी न होने पाए और ट्रेनों को संचालन सुचारु रूप से हो सके।
लखनऊ में ट्रैक पर आ गए थे श्रद्धालु
शुक्रवार रात चारबाग रेलवे स्टेशन पर भी बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस में श्रद्धालुओं को बैठने की जगह नहीं मिल पाई। इससे नाराज श्रद्धालुओं की भीड़ ट्रैक पर आ गई थी, जिससे हादसा होते-होते टला था। यह घटना आरपीएफ व जीआरपी के प्लेटफॉर्म पर नहीं होने से हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।