ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊयूपी में पेट्रोल-डीजल के साथ ही शराब भी हुई महंगी

यूपी में पेट्रोल-डीजल के साथ ही शराब भी हुई महंगी

- पेट्रोल दो और डीजल एक रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा - पेट्रोल दो और डीजल एक रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा - पेट्रोल दो और डीजल एक रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा - पेट्रोल दो और डीजल एक रुपये प्रति लीटर हुआ...

यूपी में पेट्रोल-डीजल के साथ ही शराब भी हुई महंगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊWed, 06 May 2020 04:58 PM
ऐप पर पढ़ें

- पेट्रोल दो और डीजल एक रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा- देसी शराब पांच व अंग्रेजी 10 से 400 रुपये तक महंगीप्रमुख संवाददाता- राज्य मुख्यालयराज्य सरकार ने लॉकडाउन के चलते ठप पड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए बुधवार को पेट्रोल-डीजल के साथ देसी और विदेशी शराबों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने जैसा कड़ा फैसला किया है। वैट बढ़ने से पेट्रोल दो रुपये व डीजल एक रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। देसी से लेकर विदेशी शराब पांच रुपये से लेकर 400 रुपये तक महंगी हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। बढ़ी हुई दरें रात 12 बजे से प्रभावी हो जाएंगी।पेट्रोल व डीजल पर वैट बढ़ायावित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लोकभवन में कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक संसाधन जुटाने के उद्देश्य से पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला किया गया है। प्रदेश में मौजूदा समय पेट्रोल 71.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। दो रुपये की वृद्धि के बाद 73.91 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। डीजल 62.86 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसमें एक रुपये की वृद्धि के बाद यह 63.86 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 470 करोड़ लीटर पेट्रोल और 1130 करोड़ लीटर डीजल की बिक्री हुई थी। पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ोतरी से 2070 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान लगाया गया है। इसके पहले राज्य सरकार ने अगस्त 2019 में पेट्रोल पर 16.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 9.41 रुपये अधिकतम वैट की दरें तय की थीं।देसी शराब पांच रुपये प्रति बोतल महंगीउन्होंने बताया कि लॉकडाउन में शराब बंदी के चलते अवैध शराब की बिक्री काफी तेजी से बढ़ गई थी। स्थिति इतनी खराब हो गई कि गाजियाबाद में सैनिटाइजर पीने से तीन युवकों की मौत हो गई। आबकारी विभाग ने छापेमारी के दौरान 88020 लीटर अवैध शराब और 499 अवैध शराब की भट्ठियां पकड़ी हैं। राज्य सरकार ने आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए देसी और विदेशी शराब पर उपकर लगाने का फैसला किया है। देसी शराब की 65 रुपये में मिलने वाली बोतल अब 70 रुपये में मिलेगी। इसी तरह 75 रुपये में मिलने वाली बोतल 80 रुपये में मिलेगी।विदेशी शराब 400 रुपये तक महंगीराज्य सरकार ने विदेशी शराब की बोतलों पर श्रेणीवार मूल्य वृद्धि की है। विदेशी शराब - 180 मिली तक 10 रुपये, 180 से 500 मिली तक 20 रुपये व 500मिली से अधिक की बोतल पर 30 रुपये की वृद्धि की है। मीडियम क्वालिटी की शराब- 180 मिली तक 10 रुपये, 180 से 500 मिली तक 20 रुपये व 500 मिली से अधिक की बोतल पर 30 रुपये की वृद्धि की है। रेगुलर- 180 मिली तक 20 रुपये, 180 से 500 मिली तक 30 रुपये व 500 मिली से अधिक की बोतल पर 50 रुपये की वृद्धि की है। प्रीमियम क्वालिटी की अंग्रेजी शराब पर 180 मिली तक 20 रुपये, 180 से 500 मिली तक 30 रुपये व 500 मिली से अधिक की बोतल पर 50 रुपये की वृद्धि की है। विदेशों यानी समुद्र पार से आने वाली शराबों पर सर्वाधिक मूल्य वृद्धि हुई है। इसमें 180 एमएल तक 100 रुपये, 180 से 500 एमएल तक 200 रुपये व 500 एमएल से अधिक की बोतल पर 400 रुपये की वृद्धि की गई है। वित्त मंत्री ने बताया कि इससे राज्य सरकार को वित्तीय वर्ष 2020-21 में 2350 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें