ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊवेतन देरी से हुए नाराज मीटर रीडरों ने कामकाज ठप किया,मांग को लेकर अड़े

वेतन देरी से हुए नाराज मीटर रीडरों ने कामकाज ठप किया,मांग को लेकर अड़े

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद वेतन न मिलने से नाराज लेसा के मीटर रीडरों ने गुरुवार को चंदरनगर उपकेंद्र पर हंगामा किया। आक्रोशित कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ...

वेतन देरी से हुए नाराज मीटर रीडरों ने कामकाज ठप किया,मांग को लेकर अड़े
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊThu, 03 Aug 2017 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद वेतन न मिलने से नाराज लेसा के मीटर रीडरों ने गुरुवार को चंदरनगर उपकेंद्र पर हंगामा किया। आक्रोशित कर्मचारियों ने विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। चंदरनगर उपकेंद्र में गुरुवार सुबह 11.30 बजे मीटर रीडर यूनियन के तत्वावधान में करीब 50 मीटर रीडर इक्ट्ठा हुये। यूनियन के सदस्य यश कुमार ने आरोप लगाया कि पिछले पांच महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। रक्षाबंधन के चंद दिन बाकी है। बिजली अभियंताओं से लेकर ठेकेदार तक शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक वेतन नहीं मिलेगा। कर्मचारी काम पर नहीं लौटेंगे। वहीं मीटर रीडरों के कार्य बहिष्कार से दर्जनों इलाकों में रीडिंग नहीं हो सकी। कर्मचारी राजेन्द्र बाजपेई ने बताया कि मासिक पीएफ काटने के बावजूद विभाग किसी प्रकार की जानकारी नहीं देता। उत्तर प्रदेश राजकीय विद्युत परिषद चतुर्थ श्रेणी समिति के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने बताया कि कार्यदायी संस्था एसएमवी और पुष्पांजलि के अधिकारी कर्मियों को वेतन देने में हीला हवाली करती है। प्रदर्शन में सर्वेश दीवान, ज्ञानेंद्र शुक्ला, अमित यादव, आलोक यादव, रितेश कुमार व अमित तिवारी सहित कई मीटर रीडर शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें