एकेटीयू : दोबारा मूल्यांकन के लिए प्रदर्शन
लखनऊ। एकेटीयू में बैक पेपर के नतीजे से असंतुष्ट छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन...

लखनऊ। एकेटीयू में बैक पेपर के नतीजे से असंतुष्ट छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि एकेटीयू ने सही से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया है। एकेटीयू में अलग-अलग पाठ्यक्रमों में बैकपेपर का रिजल्ट आया है। विद्यार्थियों का दावा है कि कुछ ही लोग पास हुए हैं। बाकी सबके वही नंबर हैं, जो पहले थे। इससे नाराज अलग-अलग कॉलेजों के सैकड़ों बच्चे सोमवार को अंबेडकर पार्क पहुंच गए। उन्होंने सही से काफी चेक किए जाने की मांग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को साथ में लेकर ईको गार्डन चली गई। छात्रों की मांग है कि कॉपी दोबारा चेक की जाएं। कहीं न कहीं कॉपियां चेक होने में लापरवाही हुई है।
