ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊएकेटीयू : दोबारा मूल्यांकन के लिए प्रदर्शन

एकेटीयू : दोबारा मूल्यांकन के लिए प्रदर्शन

लखनऊ। एकेटीयू में बैक पेपर के नतीजे से असंतुष्ट छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन...

एकेटीयू : दोबारा मूल्यांकन के लिए प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,लखनऊMon, 25 Sep 2023 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ। एकेटीयू में बैक पेपर के नतीजे से असंतुष्ट छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि एकेटीयू ने सही से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं किया है। एकेटीयू में अलग-अलग पाठ्यक्रमों में बैकपेपर का रिजल्ट आया है। विद्यार्थियों का दावा है कि कुछ ही लोग पास हुए हैं। बाकी सबके वही नंबर हैं, जो पहले थे। इससे नाराज अलग-अलग कॉलेजों के सैकड़ों बच्चे सोमवार को अंबेडकर पार्क पहुंच गए। उन्होंने सही से काफी चेक किए जाने की मांग पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों को साथ में लेकर ईको गार्डन चली गई। छात्रों की मांग है कि कॉपी दोबारा चेक की जाएं। कहीं न कहीं कॉपियां चेक होने में लापरवाही हुई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें