ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊसरकारी बनने पर यूपी में जातीय जनगणना कराएंगे : अखिलेश यादव

सरकारी बनने पर यूपी में जातीय जनगणना कराएंगे : अखिलेश यादव

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददाता। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह 351 सीटें जीत कर सरकार बनाएंगे और फिर उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना...

सरकारी बनने पर यूपी में  जातीय जनगणना कराएंगे : अखिलेश यादव
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSun, 15 Mar 2020 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य मुख्यालय। विशेष संवाददातासमाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह 351 सीटें जीत कर सरकार बनाएंगे और फिर उत्तर प्रदेश में जातीय जनगणना कराएंगे। अखिलेश यादव ने यह बात रविवार को सपा मुख्यालय में बसपा के कई नेताओं को शामिल करने के बाद पत्रकार वार्ता में कही। अखिलेश यादव ने कहा कि जातिवार जनगणना पर इसलिए जोर दे रहे हैं कि क्योंकि इससे तमाम समस्याओं का समाधान हैं। उन्हें अपने बच्चों के भी भविष्य की चिंता है कि कहीं आगे चलकर वे भी नफरत का शिकार न बन जाएं। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंघिया के भाजपा में आने पर तंज करते हुए कहा कि अब कोई नहीं इसे परिवारवाद बता रहा है। भाजपा ने भतीजे को दो बुआ से मिला दिया। ....तो हम ईमानदारी से 350 जीत सकते हैंउन्होंने 22 में चलेगी बाइसिकल का नारा देते हुए कहा कि अगर भाजपा झूठ फैला कर 300 से ज्यादा सीटें जीत सकती है तो हम ईमानदारी से मेहनत करके 351 सीटें जीत सकते हैं। दिल्ली जाते वक्त विमान में एक शख्स ने उनका हाथ देखकर बताया कि मेहनत करें, इस बार आप 350 सीटें जीतकर सरकार बनाएंगे। भाजपा के कार्यक्रम को डिस्टर्ब नहीं करेंगे अखिलेश यादव से पूछा गया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपको फोन किया था, तो उन्होंने जवाब दिया, हमने उनसे आजम खां के खिलाफ फर्जी मुकदमे दर्ज किए जाने की बात कही। हमने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के किसी कार्यक्रम को डिस्टर्ब ना करें लेकिन मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में और घर के आस-पास इंटेलिजेंस के लोगों को भेजना छोड़ दें। असल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फोन कर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले महीने हुए बुंदेलखंड के कार्यक्रम में काला झंडे दिखाने पर नाराजगी जताई थी। यह भी कहा अखिलेश यादव ने -सपा बिहार का आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि वहां केवल जीतने वालों का समर्थन करेगी। -पोस्टर पर मामला कोर्ट में जाने के बाद अध्यादेश लाने से साफ है कि सरकार गैरकानूनी काम कर रही थी। यह अदालत की अवमानना थी। अब दूसरा कानून बना रहे है । -कोरोना से हम सबको सावधान रहना चाहिये। बीजेपी सरकार के पास निपटने की कोई तैयारी नहीं है।-पूर्वंचल एक्सप्रेस वे के बारे में सीएम को कुछ नही पता। वहां कई विशिष्टियां कम कर दी गईं हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें