Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhilesh Yadav Criticizes Election Commission for BJP s Manipulation and Discusses Taxation Issues

भाजपा पहले इस्तेमाल कर फिर बर्बाद करती है : अखिलेश

Lucknow News - संजय निषाद व ओमप्रकाश को अच्छे से जानता हूं भाजपा के एजेंड ने नौकरी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 5 Sep 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा पहले इस्तेमाल कर फिर बर्बाद करती है : अखिलेश

-मेरी गाड़ी का 8 लाख का चालान हो गया लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर एक बार फिर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि एक नया खुलासा हुआ है कि चुनाव आयोग भाजपा के नेताओं को वोट बढ़ाने के लिए कोड बांटता है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार के पास केवल 493 दिन बचे हैं। इनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इनका चुनावी खेल सिर्फ तीन चीज़ों सरकार, चुनाव आयोग और अधिकारी पर टिका है। उन्होंने कहा कि नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं। अखिलेश यादव ने शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस में ये बातें कहीं।

उन्होंने भाजपा को इस्तेमाली पार्टी बताते हुए कहा कि पहले यह सहयोगियों का इस्तेमाल करती है और बाद में बर्बाद कर देती है। कहा कि चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि किसी व्यक्ति का वोट न छूटे और एक भी फर्जी वोट न बनने पाये। आयोग भाजपा का जुगाड़ आयोग बन गया है। चुनावों में वोटों की लूट नहीं डकैती हो रही है। भाजपा के एजेंड ने नौकरी नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि अगर इस सरकार के एजेंडे में शिक्षा, नौकरी होती तो 27 हजार प्राथमिक स्कूल बद नहीं करती। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियो को अभी तक आंदोलन नहीं करना पड़ता। भाजपा ने विश्वविद्यालयों और संस्थाओं में एक ही विचारधारा और एकरंगी लोगों को बैठाकर बर्बाद कर दिया। यह परिषद बनाम वाहिनी की लड़ाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर हुए लाठीचार्ज पर कहा कि उन्होंने कहा कि ये तो एबीवीपी यानी ‘अखिल भारतीय वीडियो पिटाई बन गया है। यह परिषद बनाम वाहिनी की लड़ाई है। भाजपा सरकार संस्थाएं और छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रही है। भाजपा से जुड़े लोग संस्थाओं में फर्जीवाड़ा कर रहे है। संजय निषाद व ओमप्रकाश को अच्छे से जानता हूं अखिलेश यादव ने निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के बयानों पर कहा कि इस पर उन्हें कुछ नहीं कहना है। उनमें थोड़ा सा सम्मान है वो विचार करें। अगर हम कुछ कहेंगे तो उनकी वैल्यू बढ़ जाएगी। वह उसे भी कैश करा लेंगे। पंचायत राज विभाग से पीडब्लूडी मिल जाएगा। मैं इन नेताओं को जानता हूं। हमारे बोलने की ही कीमत वसूलेंगे। भाजपा एक वोट भी नहीं काट पाएगी। जीएसटी के सवाल पर उन्होंने कहा कि इससे मुनाफाखोरी कम होने वाली नहीं है। जिनके हाथ में जिम्मेदारी है, वही मुनाफाखोरों के पक्ष में फैसले करते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों और युवाओं की नाराजगी अब बीजेपी को भारी पड़ेगी। मेरी गाड़ी का 8 लाख का चालान हो गया अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार टैक्स वसूली कर रही लेकिन सुविधा नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि उनके काफिले की गाड़ियों पर ओवर स्पीड के मामले में 8 लाख रुपये का चालान भेजा गया है। उन्होंने कहा उन्हें बहुत खराब हालत वाली सरकारी गाड़ी दी गई थी। ट्रंप के टैरिफ ने भाजपा के मुहं पर ताला लगा दिया और चीन हमारे एमएसएमई सेक्टर पर हावी हो रहा है। चीन सारा बाजार खत्म कर देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।