भाजपा करोड़ों की भूमि कौड़ियों में लेना चाहती: अखिलेश
Lucknow News - - विकास टकराव से नहीं सद्भाव से होता है लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा करोड़ों की भूमि कौड़ियों में खरीदकर जो मुनाफाखोरी करना चाहती है, हम पूरी तरह उसके ख़िलाफ हैं। उन्होंने कहा है कि विकास टकराव से नहीं, सद्भाव से होता है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा है कि उप्र भाजपा सरकार किसी न किसी बहाने आम जनता की ज़मीन हथियाना चाहती है। लखनऊ में एक्सप्रेसवे के आसपास के आंदोलनकारी भू-स्वामियों और किसानों की जायज मांग को एलडीए समझे और लाभकारी मुआवजा दे। जब एक दिन में एक्सप्रेसवे से दो करोड़ वसूला जा रहा है तो ‘2 करोड़ की मांग पूरी करने में सरकार कंजूसी क्यों कर रही है? उन्होंने कहा है कि उचित लाभकारी मुआवज़ा कैसे दिया जाता है, अगर भाजपा सरकार को ये नहीं आता है तो हमारे अनुभव से ये सीखें कि कैसे जनहितकारी योजनाओं के लिए बिना किसी का शोषण किए सही रेट दी जाती है, जिससे लोग अपनी राज़ी-ख़ुशी से अपनी जमीनें प्रदेश के विकास के लिए देने को तैयार हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




