मिल्कीपुर में निष्पक्ष उपचुनाव हुआ तो सपा जीतेगी: अखिलेश
Lucknow News - - अधिकारियों के माध्यम से वोट डालवाना गलत परम्परा - भाजपा वक्फ की जमीन पर
- अधिकारियों के माध्यम से वोट डालवाना गलत परम्परा -मिल्कीपुर में निष्पक्ष उपचुनाव हुआ तो सपा जीतेगी: अखिलेश
-भाजपा वक्फ की जमीन पर कब्जा करना चाहती
लखनऊ, विशेष संवाददाता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुम्भ में कैबिनेट की बैठक करने का विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि कुंभ और प्रयागराज राजनीति करने और राजनीतिक फैसले लेने की जगह नहीं है। कुंभ के स्थान पर कैबिनेट करना राजीनीति से प्रेरित है। कुंभ और मां गंगा में स्नान आस्था का विषय हैं। बहुत सारे समाजवादी लोग मन से और आस्था के साथ कुंभ में स्नान कर आए हैं।
भाजपा मिल्कीपुर चुनाव में बेईमानी करना चाहती है
अखिलेश बुधवार को गोमतीनगर स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में समाजवादी नेता स्व.जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव पार्टी जीतेगी। वहां की जनता जानती है कि भाजपा चुनाव में बेईमानी करना चाहती है। भाजपा ने पुलिस को आगे कर दिया है। एसओ और सीओ को निर्देश दिया जा रहा है। डीएम, एसपी और अन्य अधिकारी लखनऊ के इशारे पर काम कर रहे हैं। जनता कह रही है कि निष्पक्ष चुनाव हुए तो समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अधिकारियों के माध्यम से वोट डालने की जो संस्कृति पैदा कर रही वह परम्परा गलत है। कल को दूसरी सरकार आएगी और इसी रास्ते पर चलेगी तो इनके बहुत से नेता वोट डालने नहीं जाएंगे।
भाजपा वक्फ की जमीन कब्जा करना चाहती है
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी भू-माफिया पार्टी है। भाजपा नफरत की राजनीति करती है। नफरत बढ़ाने वाले फैसले ले रही है। भाजपा वक्फ की जमीन पर कब्जा करना चाहती है। भाजपा वक्फ की जमीनों में विवाद खत्म नहीं करना चाहती है। विवाद और बढ़ाने का काम कर रही है। लखनऊ, अयोध्या, गोण्डा से लेकर प्रदेश के अन्य जिलों में जितनी रजिस्ट्रियां हो रही हैं, वे ज्यादातर भाजपा के नेता करा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने भगवान श्रीराम की धरती अयोध्या को भी नहीं छोड़ा। अगर रजिस्ट्रियां चेक की जाएं तो पता चल जाएगा कि भाजपा के लोगों ने बड़ी संख्या में जमीनों पर कब्जा किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि वहां सपा आम आदमी पार्टी को समर्थन दे रही है। इंडिया गठबंधन उसी के साथ खड़ा है जो भाजपा को हरा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।