Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsAkhanda Aryavart Arya Tridandi Mahasabha Strengthens Organization with New Appointments
आर्य  त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी बने गौरव वर्मा

आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी बने गौरव वर्मा

संक्षेप: Lucknow News - लखनऊ में अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते हुए कई नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने गौरव वर्मा को राष्ट्रीय प्रभारी और...

Tue, 12 Aug 2025 08:53 PMNewswrap हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए महासभा का विस्तार किया है। कुर्सी रोड स्थित महासभा के मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने गौरव वर्मा को राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया। इसके अलावा दयाशंकर सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, धर्म अरविन्द नाथ मिश्रा व अश्विनी उपाध्याय को प्रदेश उपाध्यक्ष, रमन कुमार को प्रदेश सचिव और कमलेश कुमार वर्मा को मंडल संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि 25 अगस्त को संगठन की स्थापना के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी ने कहा कि गणेश चतुर्थी से मंदिरों को सनातन शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित किए जाने की शुरुआत की जायेगी।