ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश लखनऊमोटापे से हो रही बीमारियों को दूर भगाएगी बैरिएटिक सर्जरी

मोटापे से हो रही बीमारियों को दूर भगाएगी बैरिएटिक सर्जरी

- अजंता अस्पताल में लैप्रोस्कोपिक सर्जनों को लाइव सर्जरी के जरिए बताई गई बैरियाट्रिक...

मोटापे से हो रही बीमारियों को दूर भगाएगी बैरिएटिक सर्जरी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊSat, 03 Nov 2018 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

- अजंता अस्पताल में लैप्रोस्कोपिक सर्जनों को लाइव सर्जरी के जरिए बताई गई बैरियाट्रिक सर्जरी लखनऊ। निज संवाददाता मोटापे से डायबिटीज, कोलेस्ट्राल, ब्लड प्रेशर, स्लीप एप्निया, इनफर्टिलिटी समेत तमाम बीमारियां होती हैं। यही नहीं शरीर का वजन अधिक होने से घुटनों पर असर पड़ता है। लोगों को चलने में भी दिक्कत होती है। इन सब बीमारियों से दूर रहने के लिए जरूरी है कि वजन न बढ़ने पाए। वजन कम करने का तरीका है बैरियाटिक सर्जरी। इन दिनों बैरियाटिक सर्जरी से जल्द और आसानी से मोटापा कम किया जा रहा है। ज्यादातर लोग बैरियाटिक को कॉस्मेटिक सर्जरी मानते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। यह सर्जरी खूबसूरती बढ़ाने, वजन कम करने के साथ बीमारियों को बहुत नियंत्रित करती है। यह जानकारी शनिवार को अहमदाबाद से आए सर्जन डॉ. महेंद्र नरवरिया ने दी। 125 सर्जनों ने लाइव बैरियाटिक सर्जरी देखी वह फोरम ऑफ मिनिमल असेज सर्जन्स ऑफ लखनऊ और अजंता अस्पताल की ओर बैरियाटिक सर्जरी पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि रहे। आलमबाग में अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर से डॉ. महेंद्र नरवरिया, अजंता अस्पताल के एमडी लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. अनिल खन्ना, डॉ. राहुल सिंह ने चार मरीजों की लाइव बैरियाटिक सर्जरी शनिवार को की। बाराबंकी, सुलतानपुर, फैजाबाद, कानपुर समेत अन्य जनपदों से प्रदेश के करीब 125 लैप्रोस्कोपिक सर्जनों ने लाइव बैरियाटिक सर्जरी की बारीकी को समझा। अपने सवाल पूछे और उसका जवाब डॉ. नरवरिया ने दिया। हर माह 3-4 सर्जरी डॉ. अनिल खन्ना ने बताया कि उनके अस्पताल में हर माह तीन से चार बैरियाटिक सर्जरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैरियाटिक सर्जरी दूरबीन विधि से की जाती है। इसमें मरीज दो घंटे में ही चलने फिरने लगता है। दो दिन में मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है। इस सर्जरी को करने के बाद मरीजों की कम डाइट और न्यूट्रिशियन सप्लीमेंट देकर फिट रखा जाता है। बैरियाटिक सर्जरी कराने से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें